Sunday, December 1, 2024
HomeमनोरंजनBaby John: 'अब होने दे नैन मटक्का' झूमने लगे Diljit Dosanjh के...

Baby John: ‘अब होने दे नैन मटक्का’ झूमने लगे Diljit Dosanjh के फैंस, Varun Dhawan-Keerthy Suresh का दिखा ‘फायर’ डांस

Date:

Related stories

Baby John: फिल्म Baby John का गाना ‘नैन मटक्का’ का लोग इंतजार कर रहे हैं। बीते दिन इसके लिए एक अनाउंसमेंट क्लिप जारी किया गया था और अब ऐसे में गाने का प्रोमो शेयर किया गया है जो वाकई काफी जबरदस्त है। यह किसी को भी झूमने के लिए मजबूर कर देने के लिए काफी है। इस वीडियो को देखने के बाद जहां एक तरफ वरुण धवन (Varun Dhawan) और कीर्ति सुरेश की जोड़ी चर्चा में है तो दूसरी तरफ यह तय है कि इस गाने से एक बार फिर दिलजीत तहलका मचाने वाले हैं। आइए देखते हैं।

Varun Dhawan Keerthy Suresh के Baby John सॉन्ग Nain Matakka का जादू

‘नैन मटक्का’ गाने के प्रोमो की बात करें तो इसमें वरुण धवन और कीर्ति सुरेश का फायर डांस और उनकी केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है। दोनों ताल से ताल मिलाते हुए दिखाई दिए तो लोग भी झूमने के लिए मजबूर हो गए और सोने पर सुहागा का काम किया दिलजीत दोसांझ और Dhee की आवाज जिसे सुनने के बाद फैंस भी एक्साइटेड हो जाएंगे। कहने में दो राय नहीं है कि प्रोमो जबरदस्त है और ऐसे में निश्चित तौर पर गाने को लेकर रिलीज होने के बाद धमाल देखने को मिल सकता है।

Varun Dhawan Keerthy Suresh की Baby John गाने में Diljit Dosanjh के फैंस के लिए सरप्राइज

बेबी जॉन क्रिसमस 2024 के मौके पर रिलीज होने वाली है और ऐसे में बता दें कि इसका पहला गाना ‘नैन मटक्का’ 25 नवंबर को दस्तक देने के लिए तैयार है जिसे लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है। खास बात यह है कि ‘नैन मटक्का’ गाने में दिलजीत दोसांझ और Dhee की जोड़ी नजर आने वाली है जो अपनी आवाज से जादू चलाने वाले हैं। वहीं इसमें दिखाई देंगे कीर्ति सुरेश के साथ वरुण धवन और दोनों का जबरदस्त डांस देख आप भी झूम उठेंगे।

इन सितारों से सजेगी Varun Dhawan Keerthy Suresh की फिल्म Baby John

बेबी जॉन फिल्म की बात करें तो इसके निर्देशक Kalees है तो इसकी कहानी और प्रोड्यूसर एटली हैं। एटली की फिल्म को लेकर वरुण धवन के फैंस निश्चित तौर पर काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि इसके प्रोडक्शन की जिम्मेदारी प्रिया इटली और ज्योति देशपांडे के कंधे पर है। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है जिसमें वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव नजर आने वाले हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories