Badshah: जब बात कंट्रोवर्सी की आती है तो कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जिनका विवादों से गहरा नाता रहा है। Badshah जो लोगों के बीच कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में होते हैं एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर यह नजर आ रहा है कि किसी ने उनके चेहरे पर पिज्जा फेंक कर गुस्सा दिखाने की हिम्मत कर दी है। सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोगों के रिएक्शंस भी सामने आ रहे हैं। Badshah Viral Video के पीछे की सच्चाई क्या है इस पर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है।
बादशाह से शख्स ने की ऊंची आवाज में बात
Badshah के इस वायरल वीडियो की बात करें तो आप देख सकते हैं कि रैपर हाथ में मोबाइल लेकर सामने वाले शख्स से बात करते हुए नजर आते हैं। इस दौरान वह काफी इरिटेटेड मूड में नजर आते हैं। सामने वाला शख्स यह कहते हुए नजर आता है कि हमने पहले भी आपसे बात की थी कि यह करना है। इस बार बादशाह कहते हैं, “चाहे जितनी भी बार बात कर लो हर बार वही बकवास हर बार वही बात।” ऐसे में सामने वाला शख्स खफा होकर ऊंची आवाज यह या बोलते हुए नजर आता है कि “हर बार जैसा आप बोलोगे वैसा तो नहीं होगा।”
Badshah के गुस्से को देखने के बाद क्या बोल रहे यूजर्स

वहीं बादशाह इसके बाद भड़क जाते हैं और यह कहते हैं कि अरे तो मैं क्या करूं यह मेरी प्रॉब्लम थोड़ी है। इस दौरान वह गाली भी देते हैं जिसके बाद सामने वाला शख्स उन पर पिज्जा फेंकते हुए थप्पड़ मारता है। अब आखिर वीडियो में यह शख्स कौन है और उसने पिज़्ज़ा मारने की हिम्मत क्यों दिखाई इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं सामने आई है। Badshah की तरफ से कोई भी पुष्टि की गई है लेकिन इसे देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि यह कमबैक की तैयारी है। एक ने कहा करवा ली बेइज्जती तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस वीडियो को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।