Bhojpuri Song: Pawan Singh और Monalisa के सबसे सुपरिहट भोजपुरी सॉन्ग ‘पाला सटाके’ का रिलीज के सालों बाद भी जलवा है. इसका म्यूजिक और लिरिक्स लोगों को इतना ज्यादा पसंद आता है कि, हर शादी और समारोह में फैंस इसे बजाते हैं. मोनालिसा और पवन सिंह की रोमांटिक जोड़ी फैंस को खूब गुदगुदाती है. यही वजह है कि, इस गाने पर करोड़ों व्यूज आ चुका है. गाने में मोनालिसा ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है. एक्ट्रेस के इस खूबसूरत लुक को देख एक्टर फिदा हो जाते हैं.
Pawan Singh और Monalisa के ‘पाला सटाके’ Bhojpuri Song ने फैंस का जीता दिल
‘पाला सटाके’ भोजपुरी सॉन्ग को Wave Music नाम के यूट्यूब चैनल पर 8 साल पहले अपलोड किया गया था.
Watch Video
इस पर 2 करोड़ 26 लाख व्यूज आ चुके हैं. Pawan Singh और Monalisa के इस गाने को बंद कमरे में फिल्माया गया है. इसमें मोनालिसा लाल रंग की साड़ी में दिख रही हैं. इस जोड़ी को सुहागरात वाला रोमांस करते हुए दिखाया गया है. मोनालिसा की एक-एक अदा पर पावर स्टार फिदा हो जाते हैं. दोनों की केमिस्ट्री इतनी लाजवाब है कि, देखने वाले झूम रहे हैं. इस भोजपुरी सॉन्ग में पवन सिंह मोनालिसा पर प्यार लुटा रहे हैं, लाल साड़ी में एक्ट्रेस की एक-एक अदा एक्टर को घायल कर रही है.
पवन सिंह के गाने पर फैंस जमकर लुटा रहे प्यार
Pawan Singh और Monalisa के ‘पाला सटाके’ भोजपुरी सॉन्ग को 8 साल पहले यूट्यूब चैनल पर 8 साल पहले अपलोड किया गया था. इस भोजपुरी सॉन्ग पर 2.6 करोड़ व्यूज आ चुके हैं. 1 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. इस वीडियो सॉन्ग को खुद पावर स्टार पवन सिंह ने गाया है. इस गाने पर यूजर्स काफी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है, एक्जाम से पहले स्ट्रेस दूर कर लूं. दूसरा लिखता है, डिप्रेशन क्या होता है. इसके साथ कई सारे यूजर्स इस गाने को पंचायत सीजन 4 देखकर आने वालों का स्वागत कर रहे हैं.