Bigg Boss 18 के अंतिम हफ्ते में एक बड़ी उलट फेर देखने को मिल रही है। जहाँ एक तरफ पीछले वीक घर से श्रुतिका और चाहत का पत्ता साफ हो गया। वहीं नए वीक के शुरूआत के साथ ही बिग बॉस 18 के घर में नॉमिनेशन की घंटी बज चुकी है। खबर है कि इस हफ्ते घर में Rajat Dalal और विवियन डिसेना नॉमिनेट हो गए है। वहीं इस खबर के सामने आते ही फैन्स के दिलों में गलचल तेज़ हो गई है। आइए जानते है क्या है पूरी बात और क्या इस हफ्ते रजत दलाल और Vivian Dsena में से कोई एक हो जाएगा घर से बाहर।
Bigg Boss 18 के घर में नॉमिनेशन टास्क के जाल में घरवाले हुए गिरफ्त?
जानकारी के लिए बता दे कि बिग बॉस 18 के फिनाले वीक की शुरूआत हो गई है। शो होस्ट सलमान खान ने ग्रैन्ड फिनाले की तारीख का ऐलान भी कर दिया है। 19 जनवरी को बिग बॉस 18 के वीजेता का नाम सामने आ जाएगा। मगर इसी बीच इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क ने सबके होश उड़ा दिए है। दरअसल बिग बॉस 18 के घर में इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में Rajat Dalal और विवियन डिसेना के साथ घर के सभी सदस्यों को नॉमिनेट कर दिया गया है। साथ ही Bigg Boss 18 के घर में लाइव वोटिंग को खोल दिया गया है। वोटिंग के आधार पर जिस भी सदस्य को सबसे कम वोट मिलेंगे वो इस हफ्ते घर से बेघर हो जाएगा। इसके अलावा अहम बात ये है कि बिग बॉस 18 के घर में फिनाले वीक में डबल इविक्शन होंगे।

करणवीर मेहरा को पीछे छोड़ इस सदस्य ने हथियाई नंबर 2 लकी कुर्सी
बिग बॉय वोट वेबसाइट के अनुसार Bigg Boss 18 के घर के लाइव वोटिंग में ईशा सिंह और शिल्पा शिरोडकर का पत्ता कटते हुए दिखाई दे रहा है। इसके अलावा बात अगर टॉप कंटेस्टेंट की करें तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रजत दलाल का है। इसके अलावा Vivian Dsena को नंबर 2 पर देखा जा रहा है। वहीं करणवीर मेहरा एक बार फिर फिसल कर नंबर 3 पर नज़र आ रहे है। वही बिग बॉस 18 के घर में चुम और अविनाश के बीच नंबर 5 और 6 की जंग जारी है। इसके अलावा ईशा सिंह नंबर 7 और शिल्पा शिरोडकर नंबर 8 पर है. इस वोटिंग ट्रेन्ड की माने तो इस हफ्ते बिग बॉस 18 के घर से ईशा और शिल्पा का सफर खत्म हो जाएगा।
इसके साथ ही Bigg Boss 18 को अपने टॉप 5 मिल जाएँगे। बात अगर टॉप 5 की करें तो Rajat Dalal, विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा होेगे बिग बॉस 18 के टॉप 5। अब देखना मजेदार होगा कि इन पाँचो में से कौन अपने नाम करेगा बिग बॉस 18 की ट्रॉफी।