Bigg Boss 18: जैसे-जैसे बिग बॉस 18 फिनाले की तारीख नजदीक आ रही है कुछ कंटेस्टेंट सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड में बने हुए हैं। निश्चित तौर पर इसमें से चुम दरांग का नाम भी शुमार है जिन्हें पहले करणवीर मेहरा के सपोर्ट में बढ़ने वाले कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा था। Chum Darang आज एक वजूद बना चुकी है और वह टॉप 8 में पहुंच चुकी है। आलम यह है कि Bigg Boss 18 फेम को अब न सिर्फ फैंस से बल्कि अरुणाचल प्रदेश के सीएम से भी सपोर्ट मिला है। आइए जानते हैं क्या कहा है अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।
Bigg Boss 18 में Chum Darang के लिए क्या बोले CM Prema Khandu
दरअसल पेमा खांडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “मैं यह जानकर खुश हूं कि चुम दरांग अरुणाचल प्रदेश की बेटी पासीघाट से बिग बॉस 18 रियलिटी शो में टॉप 9 पर पहुंच चुकी है। अपना साथ उन्हें दें और उनके लिए वोट करना ना भूले। मैं आशा करता हूं कि वह विनर बनेगी और आने वाले साल में कई माइलस्टोन को हासिल करेंगी। चुम दरांग के साथ मेरी शुभकामनाएं हैं।”
Bigg Boss 18 की Chum Darang की टीम ने CM Prema Khandu को कहा धन्यवाद
बिग बॉस 18 में सीएम पेमा खांडू से सपोर्ट मिलने के बाद सोशल मीडिया पर चुम दरांग की टीम ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और इंस्टाग्राम पर लिखा, “अरुणाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पेमा खांडू महोदय के लिए आपका अटूट समर्थन के लिए हम आपका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। बिग बॉस के घर में उनके असाधारण सफर ने हर अरुणाचली और पूरे उत्तर पूर्व भारत को बेहद गौरवान्वित किया है। उनकी उपलब्धियां और ऐसे प्रतिष्ठित मंच पर उनके द्वारा प्रस्तुत मूल्य ने न केवल हमारे राज्य के प्रतिभा को उजागर किया है बल्कि इसे वैश्विक सुर्खियों में भी लाया है। चुम जैसे व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने और सशक्त बनाने के लिए धन्यवाद जिनकी सफलता अन्य लोगों को प्रेरित करती है। आपका नेतृत्व वैश्विक मंच पर अरुणाचल प्रदेश की अविश्वसनीय क्षमता को आगे बढ़ता और प्रदर्शित करता रहता है।”
Bigg Boss 18 की Chum Darang और Vivian Dsena की टिकट टू फिनाले में हुई तकरार
दरअसल बीते दिन चुम दरांग और विवियन डीसेना के बीच टिकट टू फिनाले टास्क हुआ जिसमें जीत के लिए दोनों ने अपनी बाजी लगा दी। हालांकि बाद में Vivian Dsena ने टिकट टू फिनाले रेस में पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए। Chum Darang के साथ हुए एग्रेसिव बर्ताव होने के लिए उन्होंने इस मौके को छोड़ दिया। चुम ने भी इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर फैंस की चहेती बन गई है। स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट की लिस्ट में चुम दरांग को देखा जा रहा है। वहीं अब अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू से मिले सपोर्ट का उनकी जर्नी पर क्या असर होता है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।
Bigg Boss 18 में Chum Darang सहित ये कंटेस्टेंट है रेस में
बिग बॉस 18 में चुम दरांग टॉप 8 में शामिल हो चुकी हैं और श्रुतिका अर्जुन का सफर शो से खत्म हो चुका है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर इतने हफ्ते के बाद कौन विनर की ट्रॉफी तक पहुंच पाता है। फिलहाल रेस में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, ईशा सिंह, रजत दलाल, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर है।