Bigg Boss 18: बीते हफ्ते कशिश कपूर (Kashish Kapoor) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) का फ्लर्टिंग टॉपिक नॉमिनेशन एपिसोड में सारा आरफीन खान की तरफ से उछाला गया। इस पर लगातार Bigg Boss 18 में बवाल देखने को मिला। वहीं वीकेंड के वार पर सलमान खान भी कशिश कपूर को लताड़ लगाते हुए नजर आए। ऐसे में सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो खूब वायरल हो रहा है जहां सलमान के सामने एटीट्यूट दिखाना कशिश कपूर को भारी पड़ा। वहीं शो के होस्ट ने उनसे यहां तक कह दिया कि मेरे सामने यह मत करना। आइए देखते हैं क्या हुआ सलमान की अदालत में कशिश के साथ।
Bigg Boss 18 में Salman Khan की अदालत में Kashish Kapoor पर वार
इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए जिओ सिनेमा ने कैप्शन में लिखा, “सलमान की अदालत में कशिश का दिखा अलग एटीट्यूड। क्या उनके रिएक्शन और आंसर से घर वालों को दिखेगा सलमान का रूद्र रूप।” Bigg Boss 18 प्रोमो वीडियो में सलमान खान कहते हैं कि कशिश आप इस घर में अविनाश वाले इस टॉपिक को उछालना चाहती थी यह सच है। इस पर कशिश कहती है झूठ। सलमान कहते हैं आप फ्लर्ट कर रही थी और वह आपके साथ नॉर्मली कैरी कर रहा था। आप लीडिंग अमाउंट दे रही थी और आप इसके साथ ठीक थी। इस पर कशिश कपूर कहती है, “मैं फ्लर्ट कर रही थी लेकिन लीड नहीं कर रही थी।” इस पर सलमान खान कहते हैं, “नहीं आप लीड कर रही थी।”
Bigg Boss 18 में Kashish Kapoor पर Salman Khan ने उठाया सवाल
वहीं बिग बॉस 18 प्रोमो में कशिश सलमान खान को बीच में रोक कर कहती हैं कि “नहीं मैं आगे नहीं बढ़ा रही थी बस मैं कर रही थी।” इस पर सलमान कहते हैं आपको क्या पता है जो हमने देखा है वह तो यही दिखा है। इस पर कशिश कपूर कहती है कि “नॉमिनेशन रूम में जब यह बात आई कि यह मेरे साथ एंगल बनाने आई थी यह बात मुझे खल रही थी।” इस पर सलमान कहते हैं आप एंगल बनाने गई थी मैडम। फ्लर्ट आप करें टीज आप करें और चिप वो। आप फ्लर्ट करती हो तो वह फ्लर्टिंग और सामने वाला फ्लेवर कहे तो वह एंगल। आज हम इस टॉपिक पर इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि आपको यह टॉपिक उछालना था।
Bigg Boss 18 में क्यों Salman Khan का Kashish Kapoor पर हुआ पारा गर्म
इस पर कशिश कपूर कहती है कि मेरा इसमें क्या फायदा मेरा तो नुकसान ही नुकसान है इस बार सलमान खान ने बीच में रोकने की कोशिश करते हैं। कशिश कहती है सिर्फ एक सेकंड। सलमान गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं, “नहीं एक सेकंड भी नहीं दूंगा मेरे साथ तो मत कोशिश करो।” अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि एपिसोड में क्या हंगामा होता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।