रविवार, नवम्बर 16, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: 'बाकी सब किंडर गार्डन में आए हैं…' मृदुल तिवारी...

Bigg Boss 19: ‘बाकी सब किंडर गार्डन में आए हैं…’ मृदुल तिवारी के बाद क्या गौरव खन्ना को मेकर्स बना रहे नेक्स्ट टारगेट, रोहित शेट्टी के सवाल पर बौखलाए फैंस

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 मेकर्स पर एक के बाद एक सवाल दागे जा रहे हैं लेकिन यह भी सच है कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। इस सबके बीच रेडिट पर एक बार फिर से बिग बॉस 19 के निर्माता पर सवाल उठाया गया और आरोप लगाया गया कि मृदुल तिवारी के एविक्शन में गौरव खन्ना को जिम्मेदार बताने की साजिश की जा रही है। इसके साथ ही रोहित शेट्टी के वीकेंड के वार के बाद एक बार फिर बिग बॉस 19 मेकर्स पर पक्षपात के आरोप लगाए जा रहे है। वहीं रेडिट यूजर के पोस्ट पर लोग अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

गौरव खन्ना पर मृदुल तिवारी को दोष देकर फंसे बिग बॉस 19 मेकर्स

जहां बिग बॉस 19 को लेकर रेडिट यूज़र ने लिखा, “मृदुल को गलत तरीके से बेदखल करने के बाद अब निर्माता गौरव खन्ना पर निशाना साध रहे हैं और कह रहे हैं कि मृदुल के जाने में उनकी ही गलती है। वहीं मृदुल बाहर हम राम लक्ष्मण की जोड़ी हैं वह मेरे बड़े भैया समान है बोल रहा है। यह तो असर में कुछ खास समझ में नहीं आ रहा है। बस गुस्से के बल पर चल रहा है। मृदुल को अपना खेल खेलने के भरपूर मौके मिले उसे ढेरों चेतावनी दी गई। उसने अपनी पसंद खुद बनाई। वह जैसा चाहता था वैसा खेला है।”

Bigg Boss 19 को क्यों कहा गया घटिया

बिग बॉस 19 को मृदुल या अशनूर के गेम के लिए गौरव खन्ना या अभिषेक बजाज को दोष देना बेईमानी है क्योंकि दोनों ने पूरी कोशिश के बावजूद यहां जगह बनाने में असमर्थ रहे। इसकी वजह कम उम्र या अनुभव हो सकता है जैसे बजाज को हटाने से अशनूर के खेल पर कोई फर्क नहीं पड़ा। वैसे ही अगर गौरव खन्ना को हटा दिया जाता तो मृदुल के साथ भी यही होता। गौरव खन्ना और ऑडियंस को यह कह कर गुमराह करने की कोशिश करना कि शो में उनके सबसे सच्चे रिश्तो में से एक फेक था यह बेहद खटिया है खास कर तब जब मृदुल तिवारी बिल्कुल अलग राय रखते हैं।

गौरव खन्ना के सपोर्ट में आए यूजर्स ने बिग बॉस 19 को किया ट्रोल

वहीं रेडिट यूजर के इस पोस्ट पर लोगों का कहना है हर चीज में गौरव की गलती है। कैप्टंसी चुनो तो गौरव की गलती, मृदुल के केस में गौरव की गलती, प्रणीत अशनूर के केस में भी गौरव की गलती है। बाकी सब किंडरगार्डन में आए हैं क्या और किसी का दिमाग नहीं है गौरव खन्ना के फैंस बिग बॉस 19 में उन्हें टारगेट करने का आरोप लगा रहे हैं और उनके सपोर्ट में खड़े हो गए हैं। देखना खास होने वाला है कि क्या गौरव खन्ना वाकई मास्टरमाइंड बनकर शो का खिताब अपने नाम कर पाते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories