बुधवार, दिसम्बर 3, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: 'झूठ की फैक्टरी…' साड़ी पर महिला रिपोर्टर के खूंखार...

Bigg Boss 19: ‘झूठ की फैक्टरी…’ साड़ी पर महिला रिपोर्टर के खूंखार सवालों को सुन तान्या मित्तल की उड़ी हवाईयां, लोगों ने लिए मजे ‘ऐसे कौन धोता है’

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: बीते दिन मीडिया राउंड हुआ जहां बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट से एक के बाद एक तीखे सवाल किए गए। ऐसे में तान्या मित्तल पर सवालों की बरसात की गई। इस सब के बीच सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसके बाद बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल को लेकर लोग मजे ले रहे हैं। मीडिया राउंड में तान्या मित्तल की साड़ी को एक महिला रिपोर्टर ने हाईलाइट किया। साड़ी को लेकर दिए गए तान्या मित्तल के बयान पर उन्हें लताड़ लगाई गई जिसे सुनने के बाद बिग बॉस 19 फेम हिल जाती है। अब लोग खूब मजे ले रहे हैं।

Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल की साड़ी को लेकर रिपोर्टर का बवाल

दरअसल महिला रिपोर्टर ने कहा बहुत मजा आ रहा है आपको देखकर आज साड़ी नहीं पहनी आप। इस पर बिग बॉस 19 फेम तान्या मित्तल कहती है, “मैंने आज लहंगा पहना सोचा साड़ी से थोड़ा डिफरेंट हो जाए आपको नहीं जम रहा।” ऐसे में महिला रिपोर्टर कहती है नहीं साड़ी में तो आप कमाल लगती है स्पेशली रेडीमेड साड़ी में। इस दौरान रिपोर्टर वहां मौजूद बाकी कंटेस्टेंट को कहती है कि मैं आप लोगों को बधाई देना चाहती हूं फाइनल वीक तक पहुंचने के लिए और तान्या मित्तल को बर्दाश्त करने के लिए क्योंकि हम तो 1 घंटे भी नहीं झेल पा रहे हैं।

साड़ी को लेकर तान्या मित्तल पर बिग बॉस 19 में कटाक्ष

बिग बॉस 19 मे आई यह रिपोर्टर तान्या मित्तल से कहती है कि आप जब शुरू में आई थी तो साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थी। आपने कहा था कि आप जिस गांव की मदद करती हैं उस गांव के परिधान को पहनती है ताकि उन्हें पहचान मिले। लड़कियां साड़ी इसलिए पहनती है कि वह खूबसूरती और एलिगैंस के साथ कंप्लीट लुक चाहे तो यह पावर का सिंबल है जिसे आपने बहुत बार कमजोर दिखाई है। इसके साथ महिला रिपोर्टर यह कहती है कि बिग बॉस 19 में आप यह बताना भूल गई कि आपकी झूठ की भी एक फैक्ट्री है।

तान्या की पढ़ाई पर रिपोर्टर का कटाक्ष

इसके अलावा बिग बॉस 19 फेम तान्या मित्तल पर कटाक्ष करते हुए महिला रिपोर्टर यह भी बताती है कि झांसी की रानी ने भी साड़ी पहन कर लड़ाई लड़ी थी। इसे शायद अपने स्कूल में पढ़ा होगा भले ही आप 12th पास हैं। आप कौन होते हैं यह डिसाइड करने वाली कि साड़ी एक वीकनेस का सिंबल है। वही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल किया जा रहा है। लोग इसे देखकर मजे ले रहे हैं जहां यूजर्स का कहना है कि ऐसे कौन धोता है।

बिग बॉस 19 में फिलहाल 6 कंटेस्टेंट है जो ट्रॉफी के लिए एक दूसरे का सामना कर रहे हैं जिसमें तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणीत मोरे और मालती चाहर शामिल है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories