Bigg Boss 19 Finale: बिग बॉस 19 का फाइनल सिर्फ एक हफ्ते दूर है और ऐसे में 7 दिसंबर को इस शो को अपना विनर मिल जाएगा। सलमान खान ने प्रोमो वीडियो में इस बात का खुलासा कर दिया है। बिग बॉस 19 विनर अनाउंसमेंट वीडियो को देखने के बाद यूजर्स यह मान बैठे हैं कि आखिर टॉप 5 कौन है। क्या इस वीडियो में मेकर्स ने यह बता दिया कि टॉप 5 में किसे जगह दी गई है। इसके साथ ही क्या इस बार लाइव वोटिंग के जरिए विनर का फैसला नहीं होगा। आइए जानते हैं आखिर क्यों इस तरह की अफवाहें हो रही है।
Bigg Boss 19 के टॉप 5 में कौन है शामिल
वहीं बिग बॉस 19 फाइनल वीडियो की बात करें तो इसमें गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और प्रणीत मोरे की झलक दिखाई जो देती है लेकिन इस दौरान मालती चाहर नजर नहीं आती है जिसकी वजह से लोगों का मानना है कि बिग बॉस 19 के टॉप 5 में मालती नहीं होगी लेकिन इसकी घोषणा नहीं की गई है क्योंकि वोटिंग लाइन मंगलवार तक जारी है। वैसे यह देखना दिलचस्प होने वाला है क्या वाकई मालती का सफर शो में खत्म हो जाता है।
क्या नहीं होगा लाइव वोटिंग से बिग बॉस 19 में विनर का फैसला
इसके साथ ही सलमान खान ने बिग बॉस 19 प्रोमो वीडियो में यह भी कहा है कि जिओ हॉटस्टार पर फिनाले को 9 बजे तो कलर्स पर 10:30 बजे देखा जा सकता है। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठा है कि क्या लाइव वोटिंग नहीं होगा। हालांकि क्या लाइव वोटिंग के जरिए विनर को चुना जाएगा या देखने के लिए इंतजार करना पड़ेगा लेकिन लोगों के बीच अफवाहें शुरू हो गई है।
क्या बिग बॉस 19 फिनाले को लेकर बोल रहे लोग
अगर लाइव वोटिंग नहीं होती है तो बिग बॉस 19 फैंस के पास पहले ही मौका है वह अपने पसंदीदा को जीता सकते हैं लेकिन लोग बिग बॉस 19 मेकर्स पर सवाल उठाने लगे हैं। उनका कहना है कि सिर्फ वहीं जीत सकता है जो मेकर्स का फेवरेट हो। हालांकि लोग हर सीजन में इस तरह की बातें बनाने में पीछे नहीं रहते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर फाइनल की रात ट्रॉफी किसे मिलती है।






