बुधवार, अक्टूबर 1, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: कैप्टन बनकर बुरा फंसी कश्मीरी एक्टिविस्ट फरहाना भट्ट, घरवालों...

Bigg Boss 19: कैप्टन बनकर बुरा फंसी कश्मीरी एक्टिविस्ट फरहाना भट्ट, घरवालों के सामने हाथ-पैर जोड़ने को क्यों हुई मजबूर?

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस 19 में इस समय लड़ाई-झगड़ों की फुल डोज देखने को मिल रही है। जब से घर की चौथी कैप्टन फरहाना भट्ट बनी हैं, तब से अभिषेक बजाज की टीम उन्हें फेल बता रही है। इसके साथ ही फरहना भट्ट के तेवर पर फीके पड़ते हुए दिख रहे हैं। जिस तरह से वो बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट से लड़ती थीं। वो कैप्टन बनने के बाद उनके बिहेवियर में नहीं दिख रहा है। वो जिशान कादरी जैसे लोगों का काम खुद करते हुए दिखती हैं। इसके साथ ही प्रणित मोरे और बसीर अली की जब लड़ाई सामान के बॉक्स को लेकर हुई तब भी वो प्रणित मोरे को अकेले में ले जाकर सेटिंग करते हुए दिखी हैं। उनकी घर में कैप्टन की तरह नहीं चल रही है।

Bigg Boss 19 की कैप्टन बनकर क्या फंस गई फरहाना भट्ट?

आपको बता दें, फरहाना भट्ट खुद को कश्मीर की पीस एक्टिविस्ट कहती हैं। वहीं, उन्होंने लैला मजनू ‘नोटबुक’, ‘द फ्रीलांसर’, ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ और ‘इंडियाज ब्रेव चैप्टर 2’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। फिलहाल जब वो बिग बॉस 19 के घर में आयी हैं तब से उनके लड़ने का व्यवहार घरवालों को पसंद नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से उन्हें खुद होस्ट सलमान खान भी डांट चुके हैं। लेकिन जब से एक्ट्रेस फरहाना भट्ट घर की नई कैप्टन बनी हैं। तब से उनके वो तीखे तेवर नहीं दिख रहे हैं , जिसके लिए वो जानी जाती हैं। दरअसल, कैप्टन बनने के बाद जिशान कादरी से घर की सफाई करवानी थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया । इसके बाद वो खुद ही उनके बदले का काम करते हुए दिखी हैं। वहीं, बशीर अली और प्रणित मोरे के बीच जब लड़ाई हुई तो वो दोनों को शांत कराने की जगह सेटिंग करते हुए दिखी हैं। फरहना भट्ट की कैप्टनसी को लेकर सवाल उठे रहे हैं कि, वो अब तक की सबसे बेकार कैप्टन हैं। क्योंकि वो घरवालों को नहीं संभाल पा रही हैं।

बिग बॉस 19 का एविक्शन कब होगा?

आपको बता दें, बिग बॉस 19 में इस हफ्ते रविवार को बेघर होने के लिए अमल मलिक, नेहल चुडासमा, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, नीलम गिरी, अशनूर कौर, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल जैसे लोग शामिल हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories