Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में हर हफ्ते घर वालों के बीच रिश्ते बदल रहे हैं तो वहीं बाहर भी फैंस की पसंद बदलती हुई नजर आ रही है यह हम नहीं बल्कि 10वें हफ्ते में जारी किए गए सर्च रिपोर्ट को देखकर आप भी यही कहेंगे। जहां एक तरफ बिग बॉस 19 के घर में अमाल मलिक और मालती चाहर के बीच का रिश्ता चर्चा में आ गया है। दूसरी तरफ सर्च रिजल्ट में सिंगर ने बाजी करने की कोशिश की है। आइए जानते हैं आखिर किस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा सर्च किया गया और देखा गया तो वहीं दूसरी तरफ अभिषेक बजाज टॉप 5 में पिछड़े हुए नजर आए।
अमाल मलिक का दिखा Bigg Boss 19 में कमाल

जहां तक बात करें टॉप 5 खबरें तक मीडिया द्वारा शेयर किए गए कंटेस्टेंट की तो अशनूर कौर इस लिस्ट में टॉप पर राज कर रही है जिन्हें 474 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिला है। वहीं अमाल मलिक को 424 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर फरहाना भट्ट जिन्हें 399 मिलियन व्यूज मिले हैं तो गौरव खन्ना पर 344 मिलियन व्यूज देखा गया है। वहीं टॉप 5 में अभिषेक बजाज आखिरी पर है जिन्हें 260 मिलियन लोगों ने सर्च किया हैं। निश्चित तौर पर इस लिस्ट में अशनूर कौर टॉप पर है तो अमाल मलिक को लेकर भी लोगों में क्रेज देखा जा रहा है।
आखिर क्या है अमाल मलिक और मालती चाहर का रिश्ता
बात करें बिग बॉस 19 की तो अभिषेक बजाज को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता था और उनकी पापुलैरिटी रैंकिंग हमेशा ही टॉप पर रही है। इस सबके बीच अब उन्हें मात खानी पड़ गई है। दूसरी तरफ बात करें अमाल मलिक की तो मालती चाहर के साथ उनका रिश्ता चर्चा में आ गया है जहां बीते दिन मालती ने यह आरोप लगाया कि अमाल कैमरे पर झूठ बोल रहा है। बाहर वे एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं जबकि अमाल का कहना था कि वह सिर्फ मालती से 5 मिनट के लिए मिले हैं। ऐसे में दोनों के बीच रिश्ते का क्या खुलासा होता है इससे बिग बॉस 19 का गेम बदल सकता है।






