Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 शो अपने अंतिम पड़ाव तक पहुंच गया है। मृदुल तिवारी के निकलने के बाद घर में 9 कंटेस्टेंट बचे हैं। ऐसे में तीन सबसे पावरफुल महिलाएं तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और कुनिका सदानंद बताए जा रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है? इन तीनों फायर फीमेल कंस्टेंट में से कौन सबसे ज्यादा कंटेंट दे रही है? ऑन लाइन तो आए दिन ट्रेंडिग की रैंकिंग बदलती रहती है। लेकिन असल में आम जनता लाइव किसे कंटेन्ट क्वीन मानती है? इसका भी खुलासा हो गया है।
Bigg Boss 19 की असली कंटेन्ट क्वीन कौन?
आपको बता दें, मृदुल तिवारी के एविक्शन से पहले बिग बॉस 19 में लाइव जनता को वोट डालने के लिए बुलाया गया था। जिसमें जनता ने सबसे कम वोट यानी की 4 वोट देकर मृदुल तिवारी को घर से बेघर कर दिया।
इस बीच कड़ा मुकाबला तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और कुनिका सदानंद के बीच देखने को मिला है। हैरानी की बात ये है कि, फरहाना भट्ट और कुनिया सदानंद को 16-16 वोट जनता ने दिए हैं। वहीं, तान्या मित्तल को 18 वोट मिले है। यहां पर जनता ने तान्या मित्तल को कंटेन्ट क्वीन माना है।
तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और कुनिका सदानंद की बनी तिगड़ी
बिग बॉस 19 के हाउस में हुआ लाइव वोटिंग से एक चीज तो साफ हो गई है कि, तान्या भले ही अपनी रईसी के किस्से सुनाते हुए फेंक रही हो लेकिन जनता उन्हें कंटेन्ट क्वीन मानती है। वहीं, फरहाना भट्ट अपनी गंदी जुबान और गालियों के वजह से खबरों में रहती हैं। इसके साथ ही कुनिका सदानंद अपने किचन और लोगों की लड़ाई में कूदने का कारण चर्चाओं में रहती हैं। इन दिनों ये तीनों एक साथ नजर आ रही हैं। ऐसे में बीबी मेकर्स को काफी कंटेन्ट मिलने वाला है। काफी सारे लोग इन तीनों फीमेल कंटेस्टें को टॉप 3 में देखते हैं।
