सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: क्या इस सीजन कंटेस्टेंट बनकर आएंगे Aniruddhacharya और Jaya...

Bigg Boss 19: क्या इस सीजन कंटेस्टेंट बनकर आएंगे Aniruddhacharya और Jaya Kishori, मेकर्स की तरफ से नोटों की गड्डी हुआ ऑफर

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की शुरुआत भले ही अभी हुई नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर तमाम खबरें आ रही है। इस सब के बीच बिग बॉस खबरी के एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि मेकर्स की तरफ से कथावाचक जया किशोरी और Aniruddhacharya महाराज को अप्रोच किया गया। उन्होंने Bigg Boss 19 में पार्टिसिपेट करने पर हामी नहीं भरी है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर जो निश्चित तौर पर बिग बॉस फैंस को हैरान कर सकता है। गौरतलब है कि बिग बॉस 18 में अनिरुद्धाचार्य महाराज को देखा गया था जिसके बाद काफी बवाल हुआ था।

Aniruddhacharya ने बिग बॉस 19 को किया मना

बिग बॉस खबरी के इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में यह कहा गया है कि बिग बॉस मेकर्स ने कथाआवाचक Jaya Kishori और गुरु अनिरुद्धाचार्य जी को एक बार फिर Bigg Boss 19 में पार्टिसिपेट करने के लिए अप्रोच किया है। हालांकि सूत्रों के माने तो Aniruddhacharya जी ने एक बार फिर शो में आने के लिए मना कर दिया और ऑफर को ठुकरा दिय। याद हो तो बीते सीजन में अनिरुद्धाचार्य बिग बॉस 18 में नजर आए थे तब लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था जिसकी वजह से उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी थी।

भारी भरकम फीस को मना कर गई Jaya Kishori

वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस 19 के लिए कथावाचक जया किशोरी को अप्रोच किया गया लेकिन उन्होंने भी शो में आने से मना कर दिया। बावजूद इसके उन्हें Bigg Boss 19 के लिए काफी पैसे दिए जा रहे थे। फीस के तौर पर उन्हें भारी भरकम अमाउंट ऑफर किया गया लेकिन उन्होंने बिग बॉस 19 से दूरी रखने में ही अपनी भलाई समझी।

Bigg Boss 19 फैंस करने लगे रिएक्ट

बिग बॉस 19 को लेकर यह खबर जाने के बाद लोग इस पर अपने-अपने रिएक्शंस दे रहे हैं। जहां कुछ लोगों का कहना है कि Aniruddhacharya को इस शो में आना चाहिए तो कुछ लोगों का कहना है उन्हें शो में ना आने में ही भलाई है। एक ने लिखा मुझे दोनों में से कोई पसंद नहीं है लेकिन ये कलर्स वाले बाबा के पीछे क्यों पड़े हैं। पहले शो में बुलाएंगे फिर इंसल्ट करेंगे हद है।

हालांकि Bigg Boss 19 की शुरुआत के बाद क्या देखने को मिलता है इस पर लोगों की नजरें रहने वाली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories