Bigg Boss 19: इश्कबाज, मैत्री, क्यों उत्थे दिल छोड़ आए जैसे सीरियल से अपनी एक खास पहचान बनाने वाले जान खान बिग बॉस को लेकर गई दफा सुर्खियों में रहे हैं। जहां शो में अपीयरेंस की अफवाहें सुर्खियों में रही थी तो वहीं इस सब के बीच एक बार फिर उनका नाम सामने आ रहा है कि वह Bigg Boss 19 में दिखाई दे सकते हैं। बीते दिन Salman Khan ने खास अंदाज में प्रीमियर तारीख की घोषणा कर दी और यह बता दिया कि इस बार बिग बॉस के घर में घरवालों की सरकार चलने वाली है। हालांकि Zaan Khan की अगर बात करें तो वह कई दफा सुर्खियों में रह चुके हैं।
बिग बॉस 19 से पहले भी विवादों में रहे हैं Zaan Khan
आखिर कौन है जान खान जो Bigg Boss 19 में आ सकते हैं नजर इस बारे में अगर बात करें तो पिछले सीजन भी उनका जिक्र किया गया था। जहां पहले यह रिपोर्ट आई थी कि वह सलमान खान के शो में दिखाई दे सकते हैं लेकिन बाद में वह कंटेस्टेंट चाहत पांडे को लेकर चर्चा में रहे जहां उनकी डेटिंग ने सुर्खियां बटोरी। हालांकि जान खान ने इस बात से इनकार कर दिया और यह बता दिया कि उनके और चाहत पांडे के बीच कोई भी अफेयर नहीं है। वहीं दूसरी तरफ जान खान उसे समय भी काफी चर्चा में रहे थे जब अपने एक शो के मेकर्स पर उन्होंने आरोप लगाया था कि टीम को मेकर्स की तरफ से पैसे नहीं दिए जा रहे है।
जान खान की Bigg Boss 19 में एंट्री पर सस्पेंस
बिग बॉस 19 को लेकर रुमर्ड कंटेस्टेंट Zaan Khan की तरफ से इस बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की गई है कि वह सलमान खान के शो में दिखाई देंगे या नहीं। जहां तक जान खान की बात करें तो स्प्लिट्सविला 8 में भी नजर आ चुके हैं जहां उनकी तकरार प्रिंस नरूला के साथ हुई थी। Bigg Boss 19 को लेकर वह क्या वाकई शो में नजर आएंगे इस पर लोगों की नजरे रहने वाली है।
Salman Khan ने की बिग बॉस 19 की घोषणा
दूसरी तरफ बात करें Bigg Boss 19 की तो पूरी तरह से 24 अगस्त को दस्तक देने के लिए तैयार है जिसकी घोषणा बीते दिन सलमान खान ने की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है इस बार घरवालों की सरकार चलने वाली है। उन्होंने कहा, “लौट आया हूं मैं लेकर बिग बॉस का नया सीजन। इस बार ट्विस्ट बड़ा होने वाला है क्योंकि घर वालों की सरकार है।