Chhaava Audience Review: Vicky Kaushal की छावा की दहाड़ गूंज उठी है और सोशल मीडिया पर जिसने भी इस फिल्म को देखा वह अपना रिव्यू दिए बिना नहीं रह सका। लोग इस फिल्म को लेकर कमेंट करने में जरा भी हिचक नहीं रहे हैं और सोशल मीडिया पर निश्चित तौर पर Chhaava का बोलबाला है। वैलेंटाइन डे के मौके पर लोगों को स्पेशल तोहफा मिला है और छावा x रिव्यू की गूंज हर तरफ जारी है। विक्की कौशल की इस फिल्म को लेकर जिस तरह का क्रेज लोगों के बीच देखा जा रहा है वह वाकई उनकी पापुलैरिटी को बयां करने के लिए काफी है। ऐसे में छावा ऑडिएंस रिव्यू में खुमार लोगों पर चढ़ गया है।
Chhaava Audience Review में क्या कह रहे Vicky Kaushal की फिल्म को देख यूजर्स
छावा x रिव्यू में लोग इसे अमेजिंग और मास्टरपीस बताते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं छावा ऑडिएंस रिव्यू में लोगों कहना है कि विक्की कौशल ने इस फिल्म ने जिस तरह की एक्टिंग की है वह निश्चित तौर पर उन्हें सुपरस्टार बनाने के लिए काफी है। Vicky Kaushal जिस तरह से कहानी को बांधकर रखे हैं वह आपको उनकी एक अलग छवि से रूबरू करवाएगी। वहीं कुछ लोग महाराष्ट्र में इसे टेक्स फ्री करने की भी मांग कर रहे हैं। वैलेंटाइंस डे के मौके पर रिलीज होने वाली Chhaava को लेकर फैंस क्रेज़ी नजर आ रहे हैं।
Chhaava Audience Review में Vicky Kaushal को लेकर बढ़ी लोगों की दीवानगी
विक्की कौशल की एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए हैं और उनके करियर की बेस्ट फिल्म बता रहे हैं। छावा ऑडिएंस रिव्यू में एक यूजर ने लिखा आज सुबह फर्स्ट डे फर्स्ट शो Chhaava मूवी को देखा तो मजा आ गया क्या फिल्म बनाई है। अद्भुत, एक्शन, ड्रामा, इमोशंस और देशभक्ति से भरपूर है।” वहीं छावा x रिव्यू में Vicky Kaushal की फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि 2 घंटे 35 मिनट कब निकल जाए इस बात का पता ही नहीं चलता है। इस ऐतिहासिक फिल्म को लोग ब्लॉकबस्टर भी बता रहे हैं और भारतीय सिनेमा के लिए इसे गर्व की बात कहते दिखे।
Chhaava x Review से हटके छाए Vicky Kaushal संग सभी स्टार्स
छावा ऑडिएंस रिव्यू से हटके छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना रहे हैं। वहीं उनका साथ रश्मिका मंदाना दे रही है। हालांकि उनकी खूबसूरती ही फिल्म की खासियत बनी और लोग इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। अक्षय खन्ना की एक्टिंग उन्हें एक बार फिर जबरदस्त स्टार बनाने के लिए काफी है। लक्ष्मण उत्तेकर के डायरेक्शन और दिनेश विजन के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म आगे क्या कमाल दिखाती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।
अगर आप किसी ऐतिहासिक फिल्म को देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे तो आप इसे इंजॉय कर सकते हैं क्योंकि Vicky Kaushal के इस पीरियड ड्रामा Chhaava को सोशल मीडिया पर लोग एपिक बता रहे हैं। आपको कैसी लगी यह फिर यह आप जरूर बताइएगा।