Thursday, April 24, 2025
HomeमनोरंजनChhaava Box Office Collection Day 40: Allu Arjun के आगे Vicky Kaushal...

Chhaava Box Office Collection Day 40: Allu Arjun के आगे Vicky Kaushal का वर्चस्व कायम! Pushpa 2 की छठे हफ्ते की कुल कमाई को दिया धोबी पछाड़

Date:

Related stories

Chhaava Box Office Collection Day 40: माइलस्टोन बनी छावा की धूम विक्की कौशल के फैंस के बीच हावी है। वहीं इस सबके बीच अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को भी पछाड़ मिल रही है। ऐसे में 40वें दिन का कलेक्शन जानने के बाद शायद आपके होश उड़ जाए क्योंकि एक बार फिर Vicky Kaushal का दबदबा देखने को मिला। आइए जानते हैं कौन है नंबर वन और किसे खानी पड़ी मात। छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 40 जानने के बाद विक्की कौशल के फैन निश्चित तौर पर चहक उठेंगे क्योंकि यहां एक्टर का दबदबा देखने को मिला। इतना ही नहीं छठे हफ्ते की कुल कमाई के मामले में विक्की छाए हुए नजर आए।

Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 40 के सामने फुस्स हुई Allu Arjun की Pushpa 2

ऐसे में मंगलवार को छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 40 1.32 करोड़ रुपए की कमाई रही है जो सिर्फ हिंदी में है। सोमवार की कमाई से मंगलवार को 17.50% की कमी दर्ज की गई लेकिन इस सबके बावजूद छठे हफ्ते की कुल कमाई में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को मात दे रही है। यहां Chhaava का क्रेज देखा जा रहा है। विक्की कौशल ने सिनेमाघरों में फुल ऑन धमाल मचा कर रखा है।

Vicky Kaushal की छावा के सामने Pushpa 2 से Allu Arjun का गुरुर दिखाना पड़ा भारी

विक्की कौशल की Chhaava Box Office Collection Day 40 से हटके अगर बात करें अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की तो 40वें दिन पर इस फिल्म का कलेक्शन एक करोड रुपए रहा था। वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाले Allu Arjun की Pushpa 2 छावा के सामने फिलहाल के लिए पानी मांगती हुई नजर आ रही है क्योंकि 40वें दिन पर अल्लू अर्जुन की कमाई 1 करोड़ पर सिमट गई थी। छठें हफ्ते की कुल कमाई की बात करें तो कुल कलेक्शन 9.7 करोड़ रुपए रहा था जो Vicky Kaushal की छावा के सामने कम है।

इस सबसे परे अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आगे क्या Pushpa 2 के रिकॉर्ड तक विक्की कौशल की छावा पहुंच पाती है। इतना तो तय है कि लक्ष्मण उटेकर की फिल्म का सिनेमाघरों में फिलहाल जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories