Tuesday, April 29, 2025
HomeमनोरंजनChhaava Box Office Collection Day 44: Salman Khan की Sikandar रिलीज होते...

Chhaava Box Office Collection Day 44: Salman Khan की Sikandar रिलीज होते ही क्या Vicky Kaushal पर लगा ग्रहण! लेटेस्ट कमाई जान नहीं होगा यकीन

Date:

Related stories

Chhaava Box Office Collection Day 44: कुछ फ़िल्में और सितारे फैंस के बीच एक अलग ही फायर पैदा करते हैं। इस लिस्ट में निश्चित तौर पर Salman Khan और विक्की कौशल शुमार हैं। जहां आज यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में सिकंदर रिलीज हुई है तो Vicky Kaushal की छावा की कमाई पिछले 44 दिन से जारी रही है। इस सबसे हटके क्या अब कमाई पर सलमान खान की Sikandar ग्रहण लगाएगा। क्या Chhaava का खुमार लोगों के बीच से कम हो जाएगा। इस सब के बीच छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 44 और आज की लेटेस्ट कमाई में सिकंदर का हाल देखने के बाद निश्चित तौर पर विक्की कौशल के फैंस को झटका लग सकता है।

Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 44 पर क्या पड़ा सलमान खान की सिकंदर का असर

Salman Khan की सिकंदर 30 मार्च यानी रविवार को रिलीज हुई है और लगातार पैसे छाप रही है। वहीं इस सबसे हटके सातवें शनिवार यानी छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 44 में विक्की कौशल की 1.86 करोड़ रुपए की कमाई बताई जा रही है। शुक्रवार की कमाई से 61.74% ज्यादा रही है लेकिन आज सलमान खान की फिल्म रिलीज के बाद क्या इस पर असर देखने को मिलेगा। क्या रविवार की कमाई में कमी दर्ज की जाएगी या अपने रंग में ही Vicky Kaushal रंगे नजर आएंगे। इस मराठी और मुगलों की जंग का क्रेज बरकरार रहेगा इस सब पर नजरें टिकी रहेगी।

विक्की कौशल की Chhaava के सामने छाप रही Salman Khan की सिकंदर

जहां तक बात करें Vicky Kaushal की Chhaava से हटके सिकंदर की तो Sacnilk के लेटेस्ट आंकड़ों में सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.47 करोड़ अब तक बताई जा रही है जिसमें निश्चित तौर पर फेर बादल की संभावना है। अभी तो कमाई की शुरुआत हुई है। वहीं छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे विक्की यानी सातवें रविवार की बात करें तो अब तक सिर्फ विकी कौशल की छाव ने 0.16 करोड़ रुपए छापे हैं। अब आज दिन की अंत होने पर यह पता चलेगा कि किससे किसे मात मिली है।

आगे Salman Khan की सिकंदर और Chhaava पर लोगों की नजरे बनी रहेगी और यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि विक्की कौशल कैसे बॉक्स ऑफिस पर आगे धमाका करते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories