Chhaava Trailer: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म ‘छावा’ बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म से पोस्टर पहले ही सोशल मीडिया पर खलबली मचा रही है। वहीं छावा ट्रेलर भी जारी कर दिया गया। कहने में दो राय नहीं है कि यह ट्रेलर आपकी दीवानगी को एक अलग लेवल पर ले जाने के लिए काफी है। Chhaava Trailer निश्चित तौर पर काफी हटके है। छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में लक्ष्मण उटेकर की फिल्म में Vicky Kaushal छाए हुए नजर आए। इस छावा ट्रेलर को देखने के बाद आप भी इस फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार करने लगेंगे।
Chhaava Trailer में धमाकेदार अंदाज से छा गए Vicky Kaushal
Credit- Maddock Films
छावा ट्रेलर में विक्की कौशल को देखने के बाद शायद आपकी बोलती बंद हो जाए। ट्रेलर की शुरुआत होती है इस आवाज से कि अब जल्द ही मराठा की जमीनों पर मुगलों का राज होगा। फिर दिखाई देती है Vicky Kaushal की झलक जो वाकई अपने लुक से आपको हैरान कर देंगे। इस तरह के किरदार के बारे में विक्की कौशल के फैंस ने सोचा भी नहीं होगा। फिर आवाज आती है शेर नहीं रहा लेकिन छावा अभी भी जंगल में घूम रहा फाड़ देंगे मुगल सल्तनत की छाती अगर मराठा साम्राज्य के विरुद्ध सोचने की जुर्रत की। विक्की कहते हैं, “हम शोर नहीं करते सीधा शिकार करते हैं।”
Chhaava Trailer में Vicky Kaushal के अलावा Akshay Khanna और Rashmika Mandanna का जलवा
जहां तक छावा ट्रेलर में आप देखेंगे कि कैसे अक्षय खन्ना अपने खौफनाक अंदाज से इसमें जान डालते हुए नजर आए हैं। उनका यह अंदाज शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। वहीं Chhaava Trailer में रश्मिका मंदाना के साथ विक्की कौशल की केमिस्ट्री भी आपके दिल को जीत लेने के लिए काफी है। वह अपने पति का हर कदम पर साथ देती है। 3 मिनट 8 सेकंड के इस वीडियो में जय भवानी की शोर और मराठा और मुगल के बीच जंग देखने के बाद आप क्रेजी हो जाएंगे।
लक्ष्मण उटेकर की छावा में Vicky Kaushal के साथ यीशु बाई के किरदार में रश्मिका मंदाना नजर वाली आने वाली है। इसमें मुख्य किरदार में अक्षय खन्ना भी दिखाई देंगे। फर्स्ट लुक को जारी किया गया और इसे देखने के बाद सनसनी मच गई थी। यह फिल्म 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह दिनेश विजन के निर्देशन में बनाई गई है।