Home मनोरंजन Chunky Pandey ने आपत्तिजनक स्थान में प्रोड्यूसर से की थी मुलाकात, मजे...

Chunky Pandey ने आपत्तिजनक स्थान में प्रोड्यूसर से की थी मुलाकात, मजे लेने में पीछे नहीं रहे गोविंदा, देखें ट्विंकल-काजोल शो के 5 मजेदार सीन

Chunky Pandey: काजोल और ट्विंकल खन्ना के टू मच चंकी पांडे और गोविंदा फुल ऑन धमाल मचाने वाले हैं और प्रोमो वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर मची सनसनी। आइए देखते हैं वो 5 मजेदार सीन जिसे देख नहीं रुकने वाली है आपकी हंसी।

Chunky Pandey
Photo Credit- Google Chunky Pandey

Chunky Pandey: ट्विंकल खन्ना काजोल के शो टू मच में गोविंदा और चंकी पांडे की जोड़ी नजर आई। ऐसे में सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो के साथ-साथ गई और मजेदार क्लिप वायरल हो रहे हैं जहां दोनों दोस्त एक दूसरे की चटकारे लेने में पीछे नहीं रहे लेकिन इस सब के बीच चंकी पांडे ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उनकी मुलाकात डेब्यू प्रोड्यूसर से बॉथरूम हुई थी। वहीं इस दौरान गोविंदा उन्हे लेकर मजे लेने में पीछे नहीं रहे। आइए देखते हैं वो 5 सीन जिसने लोगों को हंसा हंसा कर किया बुरा हाल और गोविंदा के साथ चंकी पांडे आ गए हैं चर्चा में।

टू मच में चंकी और गोविंदा के 5 मजेदार सीन

चंकी पांडे की चड्डी को लेकर गोविंदा ने मारे ताने

ट्विंकल काजल के शो टू मच में गोविंदा और चंकी पांडे की जोड़ी नजर आती है जहां ट्विंकल खन्ना कहती है शुक्र है कि कपड़े तो पहने हैं नहीं तो पहले तो…। इस पर गोविंदा कहते हैं यह तो चड्डी बादशाह है तो चंकी पांडे कहते हैं चड्डी पांडे।

एयरपोर्ट के बाथरूम में प्रोड्यूसर से मुलाकात

वहीं ट्विंकल खन्ना चंकी पांडे से कहती है कि आप बांग्लादेश के अमिताभ बच्चन बन गए। इस पर चंकी कहते हैं हांगकांग जा रहा था इंजन ट्रबल हो गया तो बांका में उतरना पड़ा जहां प्रोड्यूसर मिले। इस पर काजोल कहती है कि बाथरूम में तो नहीं मिले तो चंकी पांडे कहते हैं एयरपोर्ट के बाथरूम में मिले।

गोविंदा के भी मजे लेते दिखे चंकी पांडे

वहीं काजोल गोविंद से रहती आप शायद पहले बॉलीवुड हीरो है जिन्होंने सामंथा फॉक्स के साथ शूटिंग की थी। इस पर चंकी पांडे हैरान रह जाते हैं और कहते हैं वेरी हॉट और गोविंदा अपनी हंसी नहीं रोक पाते है।

नेपोटिज्म पर क्या बोले चंकी पांडे

ट्विंकल खन्ना चंकी पांडे से पूछती है कि आप फिल्मों में कैसे आए क्योंकि आपकी मां सब को जानती थी। इस पर चंकी कहते हैं मैं तो फूल नेपोटिज्म की औलाद हूं। इतना सुनकर सब हंसने लगते हैं।

गोविंदा ने पार्टनर सीन को किया रि क्रिएट

चंकी पांडे टू मच में काजोल और ट्विंकल के शो पर गोविंदा से कहते हैं एक बार पार्टनर का डायलॉग सुना रोने वाला। इसके बाद गोविंदा उस सीन को एक बार फिर दोहराते हुए नजर आते हैं।

कुछ इस तरह Chunky Pandey को डेब्यू फिल्म

गोविंदा कहते हैं कि मैं फिल्म छोड़ दी थी इसलिए उसे मिल गया। जिस पर चंकी पांडे कहते हैं 4 साल से स्ट्रगल कर रहा था ना सीरियल्स मिल रहे थे ना फिल्म मिल रहे थे लेकिन बाद में मुझे बाथरूम में पहलाज निहलानी मिले। बाथरूम का नाम सुनते ही वह मौजूद सो के होस्ट और गेस्ट हंसने लगते हैं। कहने में कोई शक नहीं है कि दो दोस्तों की यह जोड़ी टू मच में टू मच धमाल करते हुए दिखे।

Exit mobile version