बॉलीवुड की सूपरस्टार Deepika Padukone अपने एक्टिंग के साथ साथ फिटनेस की वजह से भी चर्चा में बनी रहती है। इसके अलावा दीपिका पदुकोण की खूबसूरती की दूनिया कायल है। उनके Glowing Skin के लोग दिवाने है। इसी बीच आपको बता दे कि दीपिका पदुकोण के उस सीक्रेट जूस से पर्दा उठ गया है जो दीपिका पदुकोण के चेहरे को चांद जैसा सुंदर बना रहा है। अगर आप भी अपने चेहरे को शीशे की तरह चमकता हुआ बनाना चाहते है तो Deepika Padukone के इस एक जूस को अपने डायट में शामिल करें। दीपिका पदुकोण के सीक्रेट जूस को जानने के लिए इस खबर को अंत तक पढ़े।
ग्लोइंग स्किन और बालों के लिए दीपिका पीती है ये मिक्सड जूस
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में स्किन स्पेशलिस्ट रेखा ने दीपिका पदुकोण के सीक्रेट जूस को लोगो के बीच साझा किया है। वीडियो में बताया गया है कि अपनी शादी से पहले Deepika Padukone ने इस एक सीक्रेट जूस को 3 महीने तक पिया था। जिससे उनके चेहरे और बालों पर गज़ब का निखार आ गया था। बता दे कि दीपिका पदुकोण अपने Glowing Skin और बालों के लिए एक मिक्सड जूस का सेवन करती है। आइए जानते है दीपिका के उस सीक्रेट मिक्सड जूस के बारे में जिसे अगर आपने पीना शुरु कर दिया तो आपका भी चेहरा भी चांद सा चमक जाएगा।
Watch This Video
Deepika Padukone के जूस में क्या कुछ है खास
बता दे कि अपने Glowing Skin के लिए दीपिका पदुकोण घर में बने जूस का सेवन करती है। जूस में दीपिका पुदिना, चमकंदर, करी पत्ता और धनिया का इस्तेमाल करती है। बता दे कि इन तमाम चीज़ो को मिला कर दीपिक पदुकोण इस एक जूस का सेवन करती है जिससे उनके चेहरे पर गज़ब का निखार रहता है। जानकारी के लिए बता दे कि स्किन स्पेशलिस्ट रेखा ने बताया कि Deepika Padukone ने अपनी शादी से पहले इस एक जूस का 3 महीने तक सेवन किया था। जिससे उन्हे अपने चेहरे और बालों पर गज़ब का निखार पाया।