Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण फिलहाल अपनी मदरहुड को काफी एंजॉय कर रही हैं और वह दुआ के साथ हर एक पल को बिता रही है। इस तक के बीच संदीप रेड्डी वांगा के साथ उनका क्लेश सुर्खियां में है जहां कहा जा रहा है कि प्रभास की स्पिरिट में अब Deepika Padukone नजर नहीं आएंगी। एक्ट्रेस के अनप्रोफेशनल डिमांड को लेकर फिल्ममेकर ने यह फैसला लिया है। रिपोर्ट सामने आई तो सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और लोग इस पर अपनी रिएक्शंस दे रहे हैं। यहां तक कि एक यूजर ने कहा कि दीपिका पादुकोण मूर्खों की दुनिया में रहती है और उनका मेल स्टार्स के बिना कोई वजूद नहीं है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
Deepika Padukone की Spirit को लेकर डिमांड देख Sandeep Reddy Vanga ने लिया फैसला
बॉलीवुड हंगामा के एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण एक दिन में सिर्फ 6 घंटे काम करने की डिमांड की। इससे ज्यादा वह समय देने के लिए तैयार नहीं हुई तो इसके अलावा Deepika Padukone ने 40 Crore रुपए फीस स्पिरिट के लिए मांग की है जिस पर मेकर्स तैयार नहीं हुए। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने यह भी शर्त संदीप रेड्डी वांगा के सामने रखा कि अगर शूट 100 दिन से ज्यादा का होता है तो वह एक्स्ट्रा पैसे भी लेंगी। पहले Prabhas की फिल्म Spirit को लेकर दीपिका पादुकोण का नाम लॉक बताया जा रहा था लेकिन अब संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका को फिल्म से हटा दिया है।
दीपिका पादुकोण के फैसले ने Prabhas Sandeep Reddy Vanga के Spirit फैंस को किया शॉक्ड
वहीं x अकाउंट से Deepika Padukone के इस डिसीजन को लेकर प्रतिक्रिया दी है। यूजर का कहना है कि दीपिका पादुकोण की सोलो फिल्में हमेशा ही आपदाएं रही है। दीपिका की छपाक आपदा मेल स्टार्स की वजह से सफल हुई है और मूर्खों की दुनिया में रह रही है उसे जाने दो संदीप रेड्डी वांगा। बस एक नई लड़की को लॉन्च करो। प्रभास की स्पिरिट पर लोग प्रतिक्रियाएं देने में पीछे नहीं हैं।
इस पर कोई ऑफिशियल पुष्टि तो नहीं की गई है लेकिन Deepika Padukone और Prabhas की Spirit को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।