सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनDeva Trailer: 'हमारी बारी अब हम घुसेंगे…' पुलिस और माफिया बनकर आखिर...

Deva Trailer: ‘हमारी बारी अब हम घुसेंगे…’ पुलिस और माफिया बनकर आखिर किसकी मौत का बदला लेंगे Shahid Kapoor! फैंस बोले- ‘खतरनाक’

Date:

Related stories

Deva Trailer: पुलिस और माफिया के खेल को देखने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि शाहिद कपूर की देवा का धमाकेदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है। देवा ट्रेलर को देखने के बाद इतना तो तय है कि फैंस के बीच एक बार फिर रुतबा दिखाने में Shahid Kapoor भरसक कोशिश करने में कामयाब रहे हैं। ट्रेलर इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है कि यह एक बदले की कहानी होने वाली है। एक पुलिस की मौत का बदला कैसे लेंगे शाहिद कपूर लेकिन धमाकेदार ट्रेलर में डायलॉग आपके दिल को जीतने के लिए काफी है।

Deva Trailer में पुलिस वाला बनकर माफिया को धूल चटाते दिखे Shahid Kapoor

देवा ट्रेलर की शुरुआत होती है शाहिद कपूर की आवाज से जो यह कहते हुए नजर आते हैं, “उन्होंने हमारे फंक्शन में घुस के हमारे भाई पर गोली चलाई और उसे मार दिया। अब हमारी बड़ी है अब हम घुसेंगे। हर उस गली में हर उस सिस्टम में हर उस एरिया में जिसे हमने खुला छोड़ा है और इस बार मैं पूरी आजादी चाहता हूं।” वहीं ट्रेलर में दिखाया जाता है कि कि जब Shahid Kapoor से पूछा जाता है कि वह पुलिस है या माफिया तो वह कहते हैं आई एम माफिया। पुलिस के किरदार में उनका यह जबर्दस्त अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

Deva Trailer में Shahid Kapoor का एक्शन और स्टंट जबरदस्त

पूरे देवा ट्रेलर में शाहिद कपूर अपने जबरदस्त राउडी अंदाज से छाए हुए हैं। चाहे वह पुलिस के अंदाज में हो या फिर उनका एक्शन और स्टंट्स हर चीज ऑन टॉप है। इसे देखने के बाद आपका देवा को लेकर रोमांच का लेवल अलग लेवल पर होगा। हालांकि इस ट्रेलर में Shahid Kapoor के साथ पूजा हेगड़े की झलक नहीं दिखाई गई है लेकिन दोनों को एक साथ देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है।

Deva Trailer को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं और शाहिद कपूर के फैंस क्रेज़ी नजर आए हैं। फैंस इसे ब्लॉकबस्टर खतरनाक बताते दिखे हैं। जहां तक इस फिल्म की बात करें तो यह 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और यह रौशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित है जो 105 करोड़ के बजट में बनाई गई है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories