Dhanush: सोशल मीडिया पर अचानक धनुष ट्रेंड में आ गए और वजह है उनकी अपकमिंग फिल्म कुबेरा जिसकी रिलीज तारीख की पुष्टि कर दी गई है। एक्टर के साथ नागार्जुन और रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली है। जब इस फिल्म की रिलीज तारीख की पुष्टि की गई तो फैंस क्रेजी हो गए और सोशल मीडिया पर Dhanush ट्रेंड करने लगे हैं। यह उनके चाहने वालों के लिए निश्चित तौर पर एक्साइटिंग है क्योंकि आप इस समर सीजन में उनकी Kubera को एंजॉय कर सकते हैं। निर्देशक शेखर कम्मुला की फिल्म जिसमें धनुष और नागार्जुन साथ धमाका करने आ रहे हैं। इसका इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे।
Dhanush की Kubera को लेकर मेकर्स ने कहीं ये बात
कुबेरा मेकर्स ने खुद इस बात की जानकारी लोगों को दी है और इसके साथ ही 2025 में मिलने वाले इस तोहफे के बारे में बता दिया है। धनुष की Kubera को लेकर जानकारी देते हुए मेकर्स ने लिखा, “शक्ति की कहानी, धन के लिए लड़ाई, भाग्य का खेल 20 जून 2025 से एक आकर्षक थीएट्रिक अनुभव देने के लिए तैयार है।” अब ऐसे में समर सीजन में आप Dhanush की कुबेरा को एंजॉय कर सकते हैं जो जाहिर तौर पर उनके फैंस के लिए तोहफे से कम नहीं है।
धनुष की Kubera का इंतजार कर रहे लोगों को मिला तोहफा
Dhanush और रश्मिका मंदाना के साथ नागार्जुन की फिल्म कुबेरा को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी अपनी बेताबी जाहिर करते हुए दिख रहे हैं। इस फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट भी दिखा रहे हैं। 20 जून 2025 को रिलीज होने वाली Kubera का लोग बेसब्री से इंतजार करने लगे। सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यह कहानी अलग है जिसमें गरीबी और अमीरी के बीच का सफर दिखाया जाएगा। वहीं धनुष की कुबेरा को लेकर बाकी अपडेट्स के लिए भी लोग इंतजार करेंगे।
जहां तक बात करें धनुष की तो Kubera के अलावा 10 अप्रैल को उनकी फिल्म इडली कढ़ाई और कृति सेनन की ‘तेरे इश्क’ में भी 28 नवंबर 2025 रिलीज होने वाली है। यह निश्चित तौर पर 2025 के लिए फैंस की डिमांड लिस्ट में है।