बुधवार, नवम्बर 12, 2025
होममनोरंजनDharmendra: 'क्योंकि वह आपसे प्यार करते…' मौत की अफवाहों को हराकर घर...

Dharmendra: ‘क्योंकि वह आपसे प्यार करते…’ मौत की अफवाहों को हराकर घर लौटे ‘हीमैन’, फैमिली ने लोगों से की भावुक अपील

Date:

Related stories

Dharmendra: बीते दिन करोड़ों फैंस का दिल टूट गया था जब यह खबर सामने आई थी कि बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। 89 साल के एक्टर के फैंस यह मानने को तैयार नहीं थे और शायद यही वजह है कि धर्मेंद्र अब वापस अपने घर लौट चुके हैं। ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक्टर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है और डॉक्टर ने इस बात की जानकारी दी है कि बुधवार सुबह लगभग 7:30 बजे धर्मेंद्र अपने घर वापस जा चुके हैं। उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल अपने पिता को घर ले जाना चाहते थे इसलिए उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

Dharmendra के इलाज को लेकर क्या बोले डॉक्टर

ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर पाटिल के अनुसार “धर्मेंद्र जी अस्पताल से 7:30 बजे सुबह डिस्चार्ज कर दिए गए। अब वह अपने घर से इस तरह से इलाज करवाएंगे। फैमिली ने उन्हें घर से इलाज दिलाने का फैसला किया है।” निश्चित तौर पर फिलहाल धर्मेंद्र पूरी तरह से ठीक नहीं हैं लेकिन 89 वर्ष एक्टर ट्रीटमेंट के बाद पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और अब घर से मेडिकल ट्रीटमेंट लेने वाले हैं।

धर्मेंद्र की फैमिली ने क्या कहा लोगों से

वहीं इस सब के बीच धर्मेंद्र की फैमिली की तरफ से स्टेटमेंट जारी किया गया और कहा गया कि “मिस्टर धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह घर पर ही ठीक होंगे। हम मीडिया और जनता से रिक्वेस्ट करते हैं कि वह इस बारे में और कोई अंदाजा ना लगाए और इस समय उनकी और उनके परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें। हम उनके जल्द रिकवरी अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए सभी के प्यार दुआ और शुभकामनाओं की सराहना करते हैं। कृपया उनका सम्मान करें क्योंकि वह आपसे प्यार करते हैं।”

मुश्किल समय में फैमिली और इंडस्ट्री फ्रेंड्स रहे धर्मेंद्र के साथ

गौरतलब कि जब से यह खबर सामने आई थी कि धर्मेंद्र की तबीयत खराब है तबसे बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार्स उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। सलमान खान से लेकर शाहरुख खान, गोविंदा, आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी तक को देखा गया था। इस दौरान दिनभर बॉबी देओल, सनी देओल, हेमा मालिनी, अभय देओल और ईशा देओल को स्पॉट किया गया जो मुश्किल समय में धर्मेंद्र का साथ दे रहे थे।

निश्चित तौर पर धर्मेंद्र को लेकर यह अपडेट उनके फैंस के लिए राहत की खबर है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories