Janhvi Kapoor: बॉलीवुड की खूबसूरत ब्यूटी जाहन्वी कपूर ने अपने नए फोटोशूट से पूरा इंस्टाग्राम के साथ गूगल हिला दिया है। उन्होंने जाने-मानें फैशन ब्रांड Miu Miu के लिए फोटोशूट करवाया है। जिसकी दिलकश तस्वीरों को अपने Instagram Account पर अपलोड किया है।

इस दौरान एक्ट्रेस काफी रिविलिंग ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनका एक-एक पोज जानलेवा है। ब्लैक कलर की ड्रेस में वो अपनी ब्रेलेट फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही हैं।
Janhvi Kapoor ने नए फोटोशूट से लगाई आग
जाहन्वी कपूर ने हालहि में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इन तस्वीरों को अपलोड किया है। इसमें वो स्ट्रैपी स्लीव्स वाली ब्लैक मिडी ड्रेस में दिख रही हैं।

इस दौरान वो अपनी ब्रालेट को फ्लॉन्ट कर रही हैं। एक्ट्रेस के ये फोटो इतना ज्यादा उत्तेजित करने वाले हैं कि, इंस्टाग्राम को Age Restriction लगानी पड़ गई। श्री देवी की बेटी का ऐसा रुप फैंस ने पहली बार देखा है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब वो इतना बेबाक होकर फोटोशूट करा रही हैं।Janhvi Kapoor की सिर्फ ड्रेस ही नहीं बल्कि उनके शूज और एम्बेलिश्ड शॉक्स भी काफी चर्चा में हैं। बिस्तर पर लेटकर तरह-तरह के पोज देती जाहन्वी कपूर को देख लोगों का दिल धड़क गया है।
जाहन्वी कपूर की खूबसूरती से नजर हटाना हुआ मुश्किल
फिल्म मेकर बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्री देवी की बेटी जाहन्वी कपूर का नया स्टाइल Social Media पर आग लगा रहा है।

इस पोस्ट पर 6 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, वहीं तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘ना जाने कहां से आयी है ना जाने कहां को जाएगी दीवाना किसे बनाएगी ये लड़की’। दूसरा लिखता है, ‘आपकी खूबसूरती शिखर तक पहुंच गई है’। तीसरा लिखता है, ‘जाहन्वी ने अपने इस फोटोशूट से बेड ही तोड़ दिया है’।