Dipika Kakar: बिग बॉस विनर, यूट्यूबर और TV एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इस समय Liver Cancer की स्टेज 2 से जूझ रही हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी है। जिसे जानने के बाद उनके चाहने वालों का दिल टूट गया है। इसके साथ ही उनका नाम Google पर काफी ट्रेंड कर रहा है। आपको बता दें, दीपिका और उनके पति Shoaib Ibrahim पिछले कुछ समय से अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं और हेल्थ की अपडेट दे रहे हैं। अभी तक तो लग रहा था कि, दीपिका कक्कड़ सिर्फ Liver Disease से जूझ रही हैं। लेकिन अब अचानक से उन्हें कैंसर होने की खबर ने उनके परिवार और फैंस दोनों को ही तोड़ दिया है। लोग लिवर कैंसर के बारे में जानना चाहते हैं।
Watch Post
Dipika Kakar को हुआ Stage 2 Liver Cancer
लिवर शरीर का एक अहम पार्ट होता है। इसमें जरा सी खराबी खाने को पचने नहीं देती है। कई बार लिवर में कैंसर हो जाता है। ये कैंसर लिवर में अपने आप ही पनप जाता है तो, कई बार ये शरीर के अन्य हिस्से से इस तक पहुंच जाता है। इस स्थिति में लिवर में अचानक से कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं और ये एक ट्यूमर का रुप ले लेती हैं। Liver Cancer की चार स्टेज होती हैं। Dipika Kakar को स्टेज 2 का कैंसर हुआ है। जिसकी वजह से उनका परिवार काफी परेशान है।
Stage 2 Liver Cancer के क्या लक्षण हैं?
1-लिवर कैंसर स्टेज 2 में मरीज के पेट के ऊपर हिस्से में बहुत दर्द रहता है।
2-अचानक से वजन घटने लगता है।
3-भूख लगने में कमी आ जाती है।
4-पीलिया के लक्षण देखने को मिल सकते हैं।
5-शरीर में खुजली हो सकती है।
6-Liver Cancer Symptoms में पेट में सूजन से लेकर मतली और उल्टी हो सकती है।
7-लिवर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे लोगों को बुखार भी हो सकता है।
8-पेट में ट्यूमर की गांठ हो सकती है।
लिवर कैंसर स्टेज 2 में क्या होता है?
मेडिकल रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें इंसान के रिकवर करने के चांस लगभग 35 फीसदी तक होते हैं। इस स्टेज के मरीज का इलाज सर्जरी, ट्रांसप्लांट, रेडियोथेरेपी के साथ-साथ अन्य तरीकों से किया जाता है। कुछ लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि, स्टेज 2 लिवर कैंसर के साथ कोई कब तक रह सकता है? इसका जवाब लगभग 4 से 5 साल हो सकता है।
लिवर कैंसर से कैसे बचें?
लिवर कैंसर वैसे तो शराब और खराब लाइफ स्टाइल के कारण हो सकता है। लेकिन हेपाटोसेलुलर कार्सिनोमा , हेपेटाइटिस बी वायरस और हेपेटाइटिस सी वायरस मरीज को कैंसर की तरफ ले जा सकता है। इसलिए हेपेटाइटिस बी का टीका लगाएं। हेपेटाइटिस सी की स्क्रीनिंग करवाते रहें। इसके साथ ही एनेबोलिक स्टेरॉयड्स लेने से बचें।