Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनMahira Sharma: क्या महिरा शर्मा और Paras Chhabra के ब्रेकअप में Mohammed...

Mahira Sharma: क्या महिरा शर्मा और Paras Chhabra के ब्रेकअप में Mohammed Siraj का है रोल? डेटिंग की खबर ने उड़ाए लोगों के होश! जाने क्या है पूरा मामला?

Date:

Related stories

स्टाइलिश लुक में Mahira Sharma को देख अटक गई लोगों की निगाहें, जमकर दिए पोज

https://youtu.be/H6YCJshjzykMahira Sharma: माहिरा शर्मा को किसी पहचान की जरूरत...

बिग बॉस 13 फेम Mahira Sharma अपने डेटिंग की खबरों के कारण लगातार सुर्खियों में है। क्रिकेटर मोहम्मद सीराज़ के साथ माहिरा शर्मा के रिश्ते की खबर ने लोगो की हलचल बढ़ा दी है। वही इसके बाद फैन्स इस खबर की गहराई को जानने के लिए ब्याकुल है। बता दे कि माहिरा और Mohammed Siraj के रिलेशनशिप की खबरों ने माहिरा और Paras Chhabra के ब्रेकअप को एक बार फिर उजागर कर दिया है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला। पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।

Mahira Sharma और सिराज के रिश्ते की खबर मे है कितनी सच्चाई?

जानकारी के लिए बता दे कि सोशल मीडिया पर माहिरा शर्मा और सिराज के डेटिंग की खबरें लगातार सुर्खियों में है। फैन्स भी अब इस खबर पर प्रतिक्रिया जताते नज़र आ रहे है। जहाँ एक तरफ कुछ फैन्स माहिराशर्मा और Mohammed Siraj के डेटिंग की खबर को सुन खुश होते नज़र आ रहे है. तो वही कुछ फैन्स माहिरा शर्मा और Paras Chhabra जोड़ी को मिस करते हुए उनके ब्रेकअप की चर्चा कर रहे है। हालांकि अब तक मोहम्मद सिराज और Mahira Sharma ने इस खबर पर अपनी कोई प्रतिक्रया नही दी है।

Paras Chhabra संग ब्रेकअप की खबरों के बीच क्या Mohammed Siraj का है कोई रोल?

जानकारी के लिए बता दे कि माहिरा शर्मा और मोहम्मद सिराज के बीच रिलेशनशिप की खबर ने तब तूल पकड़ी थी जब बीते साल दोनो ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरु किया था। वहीं इसके अलावा मोहम्मद सिराज द्वारा माहिरा के कुछ पोस्ट को लाइक करना इस खबर को और हवा दे गया। वही माहिरा और पारस के रिश्ते की बात करे तो Mahira Sharma और पारस छाबरा एक साथ बिग बॉस के घर में नज़र आए थे। बिग बॉस के घर से निकलने के बाद दोनो के डेटिंग की खबरे सामने आई थी। वही हाल ही में Paras Chhabra द्वारा उनके पॉडकास्ट में माहिरा संग टूटे रिश्ते के जिक्र ने फैन्स का दिल तोड़ दिया था। वही अब माबिरा शर्मा और Mohammed Siraj के डेटिंग की खबरों ने एख बार फिर पारस और माहिरा के ब्रेकअप को उजागर कर दिया है.

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories