Elvish Yadav: एल्विश यादव फिलहाल लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में नजर आ रहे हैं और इस दौरान फैंस को एंटरटेनमेंट का पूरा डोज दे रहे हैं। इस सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां बीते एपिसोड में एक बार फिर ईशा सिंह के साथ एल्विश यादव के साथ चिढ़ाते हुए कृष्णा अभिषेक नजर आते हैं। वहीं दूसरी तरफ एल्विश यादव के एक वीडियो को शेयर किया जाता है जिसे देखने के बाद लोग उन्हें किंग खान का जबरा फैन बता रहे हैं। आखिर ऐसा क्या कर गए वीडियो में एल्विश यादव जिसकी वजह से उन्हें शाहरुख खान का फैन बताया जा रहा है।
Elvish Yadav को लेकर मजे लेते दिखे कृष्णा अभिषेक
दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि कृष्णा अभिषेक यह कहते हुए नजर आते हैं कि उन्हें लगता था कि ईशा सिंह उनके टेबल पर आती है जबकि सच्चाई तो यह है कि एल्विश यादव ईशा सिंह के पास जाते हैं। वीडियो में ईशा मालवीय यह कहती हुई नजर आती है कि अपने बॉयज गैंग के पास जो तुम्हारा टेबल वह है जिस पर कृष्णा कहते हैं, “हमारी ईशा सिंह ऐसे ही बदनाम है कि वह इसके काउंटर पर आती है। मैंने तीन बार देख लिया कि यह ईशा सिंह के काउंटर पर जाता है।” इसके बाद एल्विश शरमाते हुए नजर आते हैं।
एल्विश यादव शाहरुख खान के डायलॉग को करते दिखे कॉपी
वहीं लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में कृष्णा अभिषेक इतने पर नहीं रुकते हैं और एल्विश के एक पुराने वीडियो को शेयर करते हैं। जहां एल्विश दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के शाहरुख खान के सेनोरिटा वाले डायलॉग को बोलते हुए दिखाई देते हैं। यह वीडियो देखकर एल्विश शरमा जाते हैं और इसे एआई जेनरेटेड बताते हैं। लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में हंसी का फव्वारा फूट पड़ता है।
गौरतलब है कि लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 को जीतने के बाद एक बार फिर सीजन 3 में एल्विश धमाका कर रहे हैं जहां उनकी पार्टनर ईशा मालवीय बनी है।






