Monday, May 26, 2025
Homeमनोरंजन'पेट पर लात मत मारो…' Laughter Chefs से निकाले जाने की कॉन्ट्रोवर्सी...

‘पेट पर लात मत मारो…’ Laughter Chefs से निकाले जाने की कॉन्ट्रोवर्सी पर मुखर हुए Elvish Yadav, जानिए FWICE को कैसे दिया जवाब

Date:

Related stories

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव अपने बेधड़क अंदाज को लेकर जाने जाते हैं और यही वजह है कि फैंस भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। हालांकि जब बात Elvish Yadav की पापुलैरिटी की आती है तो यह निश्चित तौर पर उनके फैंस के बीच एक अलग लेवल का है। विवादों से उनका गहरा नाता रहा है। हाल ही में फिल्म फेडरेशन यानी FOICE ने कलर्स को लेटर के जरिए एल्विश को उनके शो लाफ्टर शेफ से हटाने की मांग की थी और उन्हें एक लेटर सौंपा था। इस सब को लेकर जब Bigg Boss OTT 2 Winner से बात की गई तो उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में कुछ ऐसा कह दिया जो चर्चा में है।

Elvish Yadav ने FOICE के एक्शन की मांग पर करते दिखे मजाक

दरअसल एल्विश यादव दैनिक भास्कर को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में यह कहते हुए नजर आए कि “मेरे पेट पर लात मारोगे क्या यार अभी मत मारो। अभी भी मैं डर के ही बैठा हूं यहां पर कोई कुछ कर ना दे।” बिग बॉस ओटीटी 2 विनर इस दौरान यह कहते हुए नजर आए कि “मैं बस सुर्खियों को हर दिन देखता हूं और कुछ भी नहीं। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं होता है। बस सुर्खियों को देखता हूं और फिर सो जाता हूं। सो कर उठने के बाद यही देखता हूं कि कोई नई सुर्खियां तो नहीं बनी है। अगर नहीं बनी होती है तो वापस सो जाता हूं।

Elvish Yadav ने मजाक मजाक में ली चुटकी

वहीं एल्विश यादव से उनकी कंट्रोवर्सी और खौफ को लेकर पूछा जाता है तब वह मजाकिया अंदाज में कुछ ऐसा कह जाते हैं जो आपको हैरान कर देग वह कहते हैं, “हां अभी भी डर के बैठा हूं मैं यहां पर। कोई कुछ करना दे बार-बार इधर-उधर देखना पड़ रहा है कि कोई और ना आ जाए।”

FOICE ने एल्विश यादव को लेकर कहीं ये बात

एल्विश के इस बयान पर FOICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी भी मुखर हुए और उन्होंने कहा कि “हम एल्विश का घर बनाने के लिए नहीं बैठे हैं। जब तक वह गंदगी करता रहेगा हम चुप नहीं बैठने वाले हैं। अब हम कलर्स को और सख्ती से पत्र लिखने वाले हैं और पिछले पत्र पर ध्यान न देने को लेकर भी बात करने वाले हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अब इस पर सरकार को दखल देना चाहिए क्योंकि इंडस्ट्री में अश्लीलता बढ़ती जा रही है। ऐसे में कॉमेडियन इसे बढ़ावा देते हैं।” अब ऐसे में FOICE के साथ पंगा आखिर Bigg Boss OTT 2 Winner की जिंदगी में क्या रुख लेता है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories