Elvish Yadav: रोडीज XX में एल्विश यादव गैंग लीडर के तौर पर नजर आए थे और इस दौरान उनकी टीम ने शो में जीत भी दर्ज की। वहीं दूसरी तरफ Elvish Yadav को Prince Narula के साथ लड़ाई की वजह से विवादों का भी सामना करना पड़ा था। हालांकि इस सब के बीच Roadies XX के एक और गैंग लीडर के साथ जाम छलकाते हुए नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसकी झलक उन्होंने खुद दिखाई है। हम बात कर रहे हैं वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने वाले Gautam Gulati की और उनके साथ एक और बिग बॉस कन्टेस्टेंट दिखाई देते हैं।
एल्विश यादव Roadies XX के गैंग लीडर संग इस हाल में आए नजर

दरअसल गौतम गुलाटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए नजर आए जिसे Elvish Yadav ने भी रि शेयर किया है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दरअसल वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने वाले Gautam Gulati के साथ नजर आ रहे हैं। गौतम गुलाटी और दरअसल का रिश्ता काफी अलग था और शो में भी एक साथ खास बॉन्ड शेयर करते थे तो वही इस दौरान फोटो में लवकेश कटारिया भी नजर आ रहे हैं जो बिग बॉस ओटीटी 2 में देखे थे और उन्हें लोगों ने खूब पसंद किया था।
Gautam Gulati और Elvish Yadav की मस्ती देख हैरान हो सकते प्रिंस नरुला फैंस
एल्विश यादव की यह तस्वीर लवकेश कटारिया और गौतम गुलाटी के साथ फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा में है। यह निश्चित तौर पर Gautam Gulati के फैंस को झटका दे सकता है क्योंकि इस दौरान गौतम गुलाटी नदारद नजर आ रहे हैं। बीते कुछ समय पहले तकPrince Narula और Elvish Yadav के बीच काफी तनातनी देखने को मिल रही थी और दोनों के फैंस एक दूसरे के लिए देखने के लिए तैयार नहीं थे। वहीं इस सबके बीच एल्विश यादव कंट्रोवर्सी से दूर फिलहाल लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में नजर आ रहे हैं और फैंस के बीच चर्चा में बने रहते हैं।