Wednesday, March 19, 2025
Homeमनोरंजनक्या हुआ जब सिस्टम हिलाने वाले Crazxy के Abhinanyu सुपरस्टार का हुआ...

क्या हुआ जब सिस्टम हिलाने वाले Crazxy के Abhinanyu सुपरस्टार का हुआ Elvish Yadav से सामना, Video देख लोग बोले- ‘राव साहब ऑन टॉप’

Date:

Related stories

Elvish Yadav: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले Sohum Shah फिलहाल क्रेजी को लेकर काफी चर्चा में हैं जो 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है। वहीं बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग किसी पहचान की मोहताज नहीं है। ऐसे में क्या होगा जब दोनों की होगी तकरार। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है हालांकि इस वीडियो के पीछे की कहानी की बात करें तो यह सिर्फ एक प्रमोशनल वीडियो है। जहां सोहम शाह की फिल्म Crazxy को Elvish Yadav प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं।

Sohum Shah एल्विश यादव के वीडियो पर क्रेजी हुए फैंस

वीडियो को शेयर करते हुए सोहम शाह ने लिखा, “अभिमन्यु ने पूरा सिस्टम हिला दिया ना एल्विश भाई क्रेजी। सिनेमाघरों में 28 फरवरी 2025 को।” वहीं इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा, “भाई ने बोला है तो देखनी पड़ेगी अब तो।” एक यूजर ने कहा मूवी का नाम Crazxy है और यह वीडियो और भी क्रेज़ी और हमें पता लग गया कि क्रेजी 28 फरवरी को आ रही है। Elvish Yadav के एक फैन ने लिखा, “राव साहब ऑलवेज ऑन टॉप।” वहीं इसके अलावा भी बाकी यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।

Sohum Shah Elvish Yadav का मजेदार वीडियो है ट्विस्ट से भरपूर

जहां तक इस Crazxy वीडियो की बात करें तो इसमें सोहम शाह और एल्विश यादव नजर आ रहे हैं जहां दोनों ही एक दूसरे को पहचानने से इनकार करते हैं। वहीं बाद में Elvish Yadav इस फिल्म को अलग अंदाज में प्रमोट करते हुए दिखाई देते हैं जो निश्चित तौर पर काफी मजेदार है। बीते दिन प्रमोशन सॉन्ग अभिमन्यु जारी किया गया था जिसे सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है। किशोर कुमार की आवाज को एक अलग टच दिया गया है और यह निश्चित तौर पर लोगों को एक्साइटेड कर देने के लिए काफी है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories