Emmys 2025: एमी 2025 यानी 77वें अवार्ड सेरेमनी जिस पर लोगों की दुनियाभर में नजरें थी। वहीं इस अवार्ड सेरेमनी में कई सितारों का जमावड़ा देखने को मिला और शाम सितारों से रंगीन रही। हालांकि इस सबके बीच कॉमेडी सीरीज The Studio को लेकर एक अलग ही माहौल Emmys 2025 में देखा गया क्योंकि अलग-अलग कैटेगरी में 13 अवार्ड्स मिला। यह निश्चित तौर पर एक रिकॉर्ड से कम नहीं है ट्रैमेल टिलमैन और ब्रिट लोअर को उनके काम के लिए बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस अवॉर्ड दिया गया। ओवेन कूपर ने भी इतिहास दर्ज किया है जिसपर प्रियंका चोपड़ा भी फिदा हो गई है। जानिए एमी 2025 विनर की पूरी लिस्ट।
Emmys 2025 के इस अवार्ड विनर के लिए Priyanka Chopra करती दिखी चियर्स

The Studio को मिले 13 अवार्ड्स इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इससे पहले किसी भी कॉमेडी सीरीज को इतने अवार्ड नहीं मिले थे। एमी 2025 में ट्रैमेल टिलमैन और ब्रिट लोअर ने बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस अवार्ड से सम्मानित किए गए। इसके अलावा एडोलसेंस के लिए 15 साल के Owen Cooper को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया और वह सबसे कम उम्र में सम्मानित होने वाले पहले अभिनेता बन गए हैं। यह देखकर प्रियंका चोपड़ा ने भी पोस्ट लिखा है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ओवेन कूपर की तारीफ करते हुए क्लैपिंग इमोजी शेयर करती नजर आई।
कौन है एमी 2025 के लिए बेस्ट निर्देशक
कॉमेडी सीरीज कैटेगरी में बेस्ट निर्देशक का अवार्ड सेठ रोजेन को ‘द स्टूडियो’ के लिए और इवान गोल्डबर्ग को ‘द ओनर’ के लिए मिला है। वहीं ट्रामेल टिलमैन ने ‘सेवरेंस’ में सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार जीता। इस सबसे परे लिए आइए हैं Emmys 2025 में किन कैटेगरी में किसे सम्मानित किया गया है।
Emmys 2025 Winner List यहां करें चेक
- बेस्ट ड्रामा सीरीज- द पिट
- बेस्ट एक्टर (ड्रामा सीरीज) – नूह वाइल (द पिट)
- बेस्ट कॉमेडी सीरीज- The Studio
- बेस्ट लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज- एडोलसेंस
- बेस्ट टॉक सीरीज- द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट
- बेस्ट एक्टर (लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज) – स्टीफन ग्राहम (एडोलसेंस)
- बेस्ट एक्ट्रेस (लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज) – क्रिस्टिन मिलिओटी (द पेंगुइन)
- आउटस्टैंडिंग रियलिटी कम्पटीशन- द ट्रेटर्स
- बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा सीरीज) – ब्रिट लोअर (सेवरेंस)
- बेस्ट एक्ट्रेस (कॉमेडी सीरीज) – जीन स्मार्ट (हैक्स)
- बेस्ट एक्टर (कॉमेडी सीरीज) – सेठ रोजेन (द स्टूडियो)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (ड्रामा सीरज) – ट्रैमेल टिलमैन (सेवरेंस)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (कॉमेडी सीरीज) – जेफ हिलर (समबडी समव्हेयर)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (कॉमेडी सीरीज) – हान्नाह ऐनबिंडर
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (ड्रामा सीरीज) – कैथरीन लानासा (द पिट)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म)- Owen Cooper
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म)- एरिन डोहर्टी (एडोलसेंस)
- बेस्ट डायरेक्टर (ड्रामा सीरीज) – एडम रैंडल (स्लो हॉर्सेज)
- बेस्ट डायरेक्टर (लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म) – फिलिप बैरंटिनी (एडोलसेंस)
- बेस्ट डायरेक्टर (कॉमेडी सीरीज) – सेठ रोजन (द स्टूडियो)
हमारी तरफ से सभी को शुभकामनाएं।