Home मनोरंजन Farrhana Bhatt: ‘तान्या से ज्यादा बॉडीगार्ड..’ बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी...

Farrhana Bhatt: ‘तान्या से ज्यादा बॉडीगार्ड..’ बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी के बाद फरहाना भट्ट पर टूटी फैंस की भीड़, जाने किसने खींचा हाथ?

Farrhana Bhatt: बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी के बाद फरहाना भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। गार्ड उनका हाथ खींचता हुआ दिख रहा है।

Farrhana Bhatt
Farrhana Bhatt: Picture Credit: instagram

Farrhana Bhatt: 12 दिसंबर की रात को बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी का आयोजन मुम्बई में हुआ। जिसमें रिएलिटी शो के विनर गौरव खन्ना सहित सभी 19 कंटेस्टेंट पहुंचे। शो के होस्ट सलमान खान भी अपनी रॉयल एट्री के लिए खबरों में बने हुए है। पार्टी तो खत्म हो चुकी है। लेकिन सोशल मीडिया पर रात में हुए इस जश्न का वीडियो अब तैर रहे हैं। इन्हें देखने के बाद यूजर्स की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस बीच बिग बॉस 19 की टॉप 2 कंटेस्टेंट रही फरहाना भट्ट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो फैंस के बीच घिरी हुई है। उन्हें बचाने के लिए हाथ गार्ड खींचता हुआ दिख रहा है।

Farrhana Bhatt को फैंस की भीड़ से बॉडीगार्ड ने खींचा

फरहाना भट्ट का ये वायरल वीडियो instantbollywood ने पोस्ट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, फरहाना भट्ट के साथ फोटो और वीडियो लेने के लिए फैंस में होड़ मची हुई है। वो कुछ भी करके इस पल को कैप्चर कर लेना चाहते हैं। इस लम्हें को फरहाना भट्ट भी एंजोए कर रही हैं। वो भीड़ के बीच अपनी सुरक्षा को भूल जाती है। लेकिन तभी उनका गार्ड हाथ पकड़कर रोकता है।

देखें वीडियो

वह फरहाना भट्ट को समझता हुआ और भीड़ को डांटता हुआ दिख रहा है। गार्ड ने जिस तरह से फरहाना भट्ट का कंधा खींचा है। उसे देख कुछ लोगों को हरैानी हो रही है। आपको बता दें, फरहाना भट्ट बिग बॉस 19 की इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो कि, अपनी बेबाकी और लड़ाईयों की वजह से वायरल हुई और टॉप 2 तक पहुंच गई। फरहाना भट्ट ने अपने दम पर फैंस बनाए हैं। जब वो बिग बॉस में आयी थी तो उनके इंस्टाग्राम पर सिर्फ 40 हजार फॉलोवर्स थे लेकिन जब वो बाहर आयी तो तीन मिलियन के करीब उनके फैंस होने वाले हैं। इसीलिए कुछ लोगों का मानना है कि, शो को भले ही गौरव खन्ना ने जाती है लेकिन दिलों को फरहाना भट्ट ने जीता है।

फरहाना भट्ट की वीडियो देख यूजर्स बोले इसे मिलने चाहिए बॉडीगार्ड

बिग बॉस की सबसे वायरल कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट को भीड़ से बचाते गार्ड का ये वायरल वीडियो जैसे ही यूजर्स ने देखा वैसे ही उनकी तरफ से प्रतिक्रियाएं आने लगीं। वो कहने लगे , तान्या मित्तल से ज्यादा फरहाना भट्ट को बॉडीगार्ड की जरुरत है। एक यूजर लिखता है, ‘भाई इसे सबसे ज्यादा बॉडीगार्ड की जरुरत है।’ दूसरा लिखता है, ‘ये तो हॉलीवुड जैसी वाइब्स दे रही है’। तीसरा लिखता है, ‘जो विनर बन बैठा है उसे कोई पूछ भी नहीं रहा है।’

Exit mobile version