Tuesday, May 20, 2025
Homeमनोरंजननहीं रहे Filmmaker Shafi! एक महीने अस्पताल में जंग लड़ने के बाद...

नहीं रहे Filmmaker Shafi! एक महीने अस्पताल में जंग लड़ने के बाद फिल्ममेकर शफी ने दुनिया को कहा अलविदा

Date:

Related stories

मशहूर Filmmaker Shafi का आज निधन हो गया है। एक महीने तक अस्पताल में जंग लड़ने के बाद 25 जनवरी को फिल्ममेकर शफी ने अंतिम सांस ली। जिसके बाद 26 जनवरी को ये खबर आई कि टॉलीवुड के मशहूर फिल्मेकर शफी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बता दे कि शफी के मौत के कारण परिवार के साथ साथ पूरे सिनेमा जगत में शोक का माहौल है। फिल्म जगत के कई सितारों ने शफी के मौत पर अपना दुख जताया है और उन्हे श्रद्धांजली दी है। वहीं बात अगर शफी के फैन्स की करे तो Filmmaker Shafi के मौत की खबर ने उनके फैन्स को गहरी चोट पहुँचाई है।

जनवरी में आया था हार्ट अटैक, 25 जनवरी को ली आखिरी सांस

जानकारी के लिए बता दे कि फिल्ममेकर शफी को 16 जनवरी को हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद शफी को लोगो ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। पीछले एक महीने से शफी की हालत नासाज़ थी। और डॉक्टर उनका ईलाज़ कर रहे थे। कोची के किसी प्राइवेट दुनिया को अलविदा कह दिया। अस्पताल में शफी का पीछले एक महीने से इलाज़ चल रहा था। मगर लंबे जंग के बाद Filmmaker Shafi ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। शफी के मौत की खबर ने ना केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे सिनेमा जगत को गहरा सदमा दिया है।

Filmmaker Shafi ने इस तरह की थी अपने फिल्मी सफर की शुरुआत

बात अगर शफी के फिल्मी सफर की करे तो फिल्ममेकर शफी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत बतौर फिल्म निर्देशक की। जानकारी के लिए बता दे कि शफी का पूरा नाम रशीद एमएच है मगर स्टेज पर उन्हे शफी के नाम से जाना जाता है। वहीं बात अगर फिल्म मेकर शफी की करें तो उन्हे मुख्य रूप से कॉमेडी फिल्मो के निर्देशन के लिए जाना जाता है। Filmmaker Shafi ने तमिल फिल्म का भी निर्देशन किया है। और कई सफल फिल्मो को बड़े पर्दे पर उतारा है।

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories