मलयालम Filmmaker Shafi की हालत नासाज़ है। बता दे कि पीछले 8 दिनों से फिल्म मेकर शफी को कोची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद मिली जानकारी के अनुसार फिल्म मेकर शफी की हालत गंभीर बताई जा रही है। शफी के हेल्थ की खबर सामने आने के बाद परिवार वाले और फैन्स उनके लिए लगातार प्रार्थनाएं कर रहे है। आइए जानते है कि फिल्मेकर शफी की इस हालत पर डॉक्टरों ने क्या राय दी है। और साथ ही बताएंगे कि शफी को क्यो अचानक से अस्पताल ले जाया गया।
Filmmaker Shafi के हालत पर डॉक्टर ने दीए ये अपडेट
जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म मेकर शफी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को जाने माने नामो में शुमार है। बता दे कि फिल्म मेकर शफी को 16 जनवरी को स्ट्रोक आया था। जिसके बाद बिना देरी किए उन्हे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद से पीछले 8 दिन से वो आइसीयू में भर्ती है। वहीं हाल ही में डॉक्टर्स ने फिल्म मेकर शफी के सेहत से जुड़ी अपडेट दी है। अपडेट में यटे बताया गया है कि फिल्म मेकर शफी की हालत गंभीर है। खबर के सामने आते ही परिवार और फैन्स के बीच हरकंप मच गई है। वही लोग Filmmaker Shafi के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे है।
ऐसे की थी फिल्मी सफर की शुरुआत
बात अगर शफी के फिल्मी सफर की करे तो शफी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत बतौर फिल्म निर्देशक की। जानकारी के लिए बता दे कि शफी का पूरा नाम रशीद एमएच है मगर स्टेज पर उन्हे शफी के नाम से जाना जाता है। वहीं बात अगर फिल्म मेकर शफी की करें तो उन्हे मुख्य रूप से कॉमेडी फिल्मो के निर्देशन के लिए जाना जाता है। Filmmaker Shafi ने तमिल फिल्म का भी निर्देशन किया है। और कई सफल फिल्मो को बड़े पर्दे पर उतारा है।