सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनHuma Qureshi: 'अब नहीं मैडम जी…' Maalik Song Dil Thaamke से Rajkummar...

Huma Qureshi: ‘अब नहीं मैडम जी…’ Maalik Song Dil Thaamke से Rajkummar Rao को क्लीन बोल्ड कर गई मल्लिका! किलर डांस देख लोग हुए मदहोश

Date:

Related stories

Huma Qureshi: हुमा कुरैशी वह नाम जो महारानी सीरीज को लेकर हमेशा ही लोगों के जहन में एक अलग ही घर की हुई है लेकिन इस सबके बीच राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की Maalik में अपने एक जबरदस्त आइटम सॉन्ग से वह तबाही मचाने के लिए आ गई है। इसकी झलक बीते दिन दिखाई गई थी और आखिरकार अब दिल थाम के सॉन्ग जारी किया गया है जिसने Huma Qureshi के एक्सप्रेशन के साथ-साथ Rajkummar Rao का गैंगस्टर लुक देखने लायक है। यूजर्स इसे लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करने में पीछे नहीं हैं। आइए देखते हैं मालिक सॉन्ग दिल थाम के में हुमा कुरैशी का अंदाज।

Rajkummar Rao की मालिक महफिल में Huma Qureshi जमाने आई रंग

Maalik Song Dil Thaamke में हुमा कुरैशी का अंदाज देखकर निश्चित तौर पर राजकुमार राव भी क्रेजी नजर आ रहे हैं और इस गाने की झलक में दोनों स्टार ने एक साथ तहलका मचा दिया है। इसे शेयर करते हुए लिखा गया करिए मालिक के जश्न में मल्लिका Huma Qureshi का स्वागत, आग लगने वाली है। दिल थाम के सॉन्ग से हुमा कुरैशी ने लोगों की बोलती बंद कर दी है और इसमें उनके जबरदस्त एक्सप्रेशन से लेकर लाजवाब डांस और खूबसूरती ने फैंस का दिल जीत लिया है। यही वजह है कि हुमा मालिक सॉन्ग दिल थाम के से सुर्खियों में आ गई।

Maalik Song Dil Thaamke के में हुमा कुरैशी ने लगा दी आग

जहां तक मालिक सॉन्ग दिल थाम के में Huma Qureshi और Rajkummar Rao के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री के अलावा एक्ट्रेस के किलर एक्सप्रेशन ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। एक यूजर ने कहा अब दिल नहीं थमेगा मैडम जी तो एक ने कहा माइंड ब्लोइंग। एक यूजर ने कहा चेहरा बीट कमर डांस शानदार तो एक ने लिखा माइंड ब्लोइंग। हुमा कुरैशी के फैन इसे देखने के बाद मदहोश नजर आ रहे हैं क्योंकि मालिक सॉन्ग से उन्होंने खलबली मचा दी है।

बात करें मानुषी छिल्लर और राजकुमार राव की मालिक की तो यह एक गैंगस्टर ड्रामा है जिसमें एक्टर काफी अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। यह 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories