Ikkis Trailer: एक्टिंग की धाक जमाने के लिए आ गए हैं अगस्त्य नंदा जिनकी फिल्म इक्कीस का ट्रेलर जारी कर दिया गया है जो वाकई आपको जुनूनी बना देने के लिए काफी है। जहां देश के लिए 21 साल के हीरो की वीरता देख एक आप भी हैरान रह जाएंगे। इक्कीस ट्रेलर वाकई काफी रोमांचक है जिसे मैडॉक फिल्म ने इंस्टाग्राम से शेयर किया है। वहीं इसे देखने के बाद अगस्त्य नंदा के रुमर्ड गर्लफ्रेंड सुहाना खान ने रिएक्ट किया है।वहीं सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई। इस बात में कोई शक नहीं है कि इक्कीस ट्रेलर वाकई काफी रोमांचक है जो आपको इमोशनल भी कर सकता है।
Ikkis Trailer में अगस्त्य नंदा का जुनून और डायलॉग है कमाल
मैडॉक फिल्म ने इसे शेयर करते हुए कहा, “वह 21 का था 21 का ही रहेगा।” दिनेश विजन और मैडॉक फिल्म इक्कीस को जारी कर रहे हैं। इंडिया के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की एक अनकही सच्ची कहानी जिसे श्री राम राघवन ने डायरेक्ट किया है। जहां तक बात करें इक्कीस ट्रेलर की तो इसमें अगस्त्य नंदा देश के लिए मर मिटने का जज्बा रखते हैं और यही वजह है इसे देखने के बाद फैंस जुनूनी नजर आ रहे हैं। इक्कीस ट्रेलर में डायलॉग से लेकर अगस्त्य नंदा की एक्टिंग तक कमाल की है जिसमें रोमांस से लेकर देश के लिए जुनून साफ नजर आता है।
फैंस से लेकर सुहाना खान तक हुई इक्कीस के लिए क्रेजी

बात करें सुहाना खान की तो उन्होंने इक्कीस ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करती हुई नजर आई तो इसके अलावा ट्रेलर को देखकर शनाया कपूर से लेकर बॉबी देओल तक ने रिएक्ट किया है। इब्राहिम अली खान ने भी अगस्त्य नंदा को लेकर चियर्स करते हुए दिखे हैं। बाकी स्टार्स ने भी अगस्त्य को फिल्मों की दुनिया में स्वागत किया है। नव्या नवेली नंदा से लेकर अभिषेक बच्चन तक ने अपने अकाउंट से इसे शेयर किया है तो फैंस इस 2025 की सबसे खास फिल्म बताते हुए नजर आए हैं।
अरुण खेत्रपाल की पर्सनल कहानी को देखने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि यह दिसंबर 2025 में रिलीज होने वाली है। इसमें धर्मेंद्र के अलावा जयदीप अहलावत भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।






