Suhana Khan: शाहरुख खान के नक्शे कदम पर चली उनकी बेटी सुहाना खान फिलहाल अपनी थिएटर रिलीज किंग को लेकर लगातार लाइमलाइट में बनी हुई है। इस सबके बीच अक्सर अमिताभ बच्चन के नाती Agastya Nanda के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है। इतना ही नहीं दोनों को साथ में कई दफा पार्टी और डिनर डेट पर स्पॉट किया गया। दोनों की डेटिंग रूमर्स लगातार वायरल हो रही है लेकिन लेटेस्ट वीडियो देखने के बाद हेटर्स भी यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। अगस्त्य नंदा और Suhana Khan को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कह रहे हैं।
क्या कैमरे से बचने के लिए सुहाना खान और Agastya Nanda ने किया ये काम
इंस्टाग्राम चैनल से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें Suhana Khan और अगस्त्य नंदा को अपने दोस्तों के साथ डिनर डेट के बाद स्पॉट किया गया। चौंकाने वाली बात यह रही की सेम वेन्यू पर दोनों अलग-अलग अपने दोस्तों के साथ नजर आए। जहां सुहाना खान और Agastya Nanda ब्लैक आउटफिट में एक दूसरे के साथ ट्विन करते हुए दिखे। पैप्स कैमरे से बचकर सुहाना सीधे ही अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गई और उसके बाद दिखे अगस्त्य नंदा जो अपने दोस्तों की झुंड में दिखाई दिए।
स्टाइलिश लुक में दिखीं Suhana Khan तो देखें Agastya Nanda का अंदाज
जहां तक सुहाना खान के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक स्क्वायर नेकलेस को स्टाइल करती हुई दिखी जो निश्चित तौर पर समर सीजन के लिए एक परफेक्ट फैशन हैक है। वहीं हाफ क्लच हेयर स्टाइल और नेचुरल लुक से उन्होंने अपने स्टाइल में एक जबरदस्त तड़का लगाया। दूसरी तरफ अगस्त्य नंदा ऑल ब्लैक लुक में काफी हैंडसम दिखे। दोनों को एक लोकेशन पर स्पॉट करने के सोशल मीडिया पर गहमागहमी मच गई।
Agastya Nanda संग हमेशा ही Suhana Khan की उड़ती है अफवाहें
वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर्स यही सवाल कर रहे हैं कि क्या ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि यह पहली दफा नहीं है जब दोनों को एक साथ देखा गया हो। अभी हाल ही में सुहाना खान का वीडियो नव्या नवेली नंदा के साथ काफी वायरल हुआ था जहां यह कहा जा रहा था कि सुहाना बच्चन फैमिली के साथ डिनर पर गई थी। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान यानी अपने पिता के साथ ही सुहाना किंग से अपना परचम लहराने के लिए आ रही है जिसमें दीपिका पादुकोण भी नजर आ सकती है।