Indian Idol 15: इंडियन आईडल 15 के स्टेज पर इस बार रिश्ते और इमोशंस के बीच न सिर्फ कंटेस्टेंट बल्कि जज और होस्ट भी भावुक दिखेंगे। ऐसे में शो के होस्ट आदित्य नारायण भी इमोशनल नजर आने वाले हैं। दरअसल एक कंटेस्टेंट उन्हें भाई बनने का ऑफर दे देती है। ऐसे में Aditya Narayan शॉक्ड रह जाते हैं और वह उन्हें जिस तरह से गले लगाते हैं उसे देख कोई भी प्यार लुटाने को मजबूर हो जाए। आइए देखते हैं आखिर क्या है Indian Idol 15 के प्रोमो में खास जो आपको एपिसोड के लिए कर देगा एक्साइटेड।
इंडियन आईडल 15 में Shreya Ghoshal के भाई ने किया खुलासा
भाई और बहन स्पेशल Indian Idol 15 एपिसोड में जहां बादशाह की बहन उनसे रूबरू होने के लिए स्टेज पर आती है तो वहीं इस दौरान श्रेया घोषाल भी काफी इमोशनल नजर आते हैं। इस प्रोमो वीडियो में आदित्य नारायण की आवाज आती है, “किसी ने सवाल पूछा तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड कौन है जिससे मैं बचपन में रिमोट के लिए लड़ता था।” फिर झलक आती है श्रेया घोषाल के भाई की जो यह कहते हुए नजर आते हैं कि उनकी दीदी यानी श्रेया घोषाल से कोई भी सीक्रेट नहीं रहता है। जब भी मैं उनसे कहता हूं कि यह चीज मां पापा को नहीं बतानी है तो वह तुरंत ही मम्मी को बता देती है और फिर मम्मी से पापा को पता चल जाता है।
Indian Idol 15 में इस कंटेस्टेंट ने कर दिया Aditya Narayan को शॉक्ड
वहीं इस दौरान इंडियन आईडल 15 किंग कंटेस्टेंट Myscmme Bosu भी इमोशनल नजर आती है और वह कहती है कि “मैं चाहती हूं कि अगर मेरा कोई बड़ा भाई होता तो वह आदित्य नारायण की तरह ही होता। वह हमें हंसाते हैं हम कभी उदास होते हैं तो हमारे पास जाकर बैठ जाते हैं। अगर हमारे मुंह से गलती से भी निकल जाए कि बहुत भूख लगी है तो हमारे पास आधे घंटे या 40 मिनट में खाना होता है। वह हमेशा हमारे साथ होते हैं।” इसके बाद Myscmme Bosu Aditya Narayan से कहती है क्या आप मेरे बड़े भैया बनेंगे इस बार आदित्य नारायण भी इमोशनल हो जाते हैं और वह उन्हें गले लगा लेते हैं।
Indian Idol 15 प्रोमो वीडियो में दिखाया जाता है कि इस दौरान न सिर्फ कंटेस्टेंट बल्कि जज और फैमिली मेंबर्स के भी आंखों से आंसू निकल जाते हैं। हर कोई भाई-बहन के इस स्पेशल एपिसोड को खूब एंजॉय करता है। ऐसे में इस वीकेंड म्यूजिक रियलिटी शो में नजारा अलग होने वाला है।