Monday, February 17, 2025
HomeमनोरंजनIndian Idol: Badshah और Karisma Kapoor की ऑन कैमरा केमिस्ट्री ने उड़ाए...

Indian Idol: Badshah और Karisma Kapoor की ऑन कैमरा केमिस्ट्री ने उड़ाए लोगों के होश! इंडियन आइडल में होगी सुरों की जुगलबंदी

Date:

Related stories

Indian Idol: कलर्स टीवी के शो इंडियन आइडल को फैन्स के तरफ से भरपूर प्यार मिलता दिखाई दे रहा है। आए दिन शो से जुड़े नए वीडियोज़ सामने आते रहते है। फैन्स भी शो पर अपना प्यार बरसाते रहते है। वही इसी बीच शो से जुड़ी एक और वीडियो सामने आई है। वीडियो में बादशाह और Karisma Kapoor के बीच एक स्ट्रॉन्स केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनो एक साथ फिल्म के गाने पर परफॉर्म भी करते नज़र आ रहे है। आइए एक नज़र डालते है इंडियन आइडल के सेट से सामने आए Badshah के इस वीडियो पर।

Indian Idol के सेट से करिश्मा कपूर और बादशाह के नए अंदाज़ ने किया फैन्स को मुरीद

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इंडियन आइडल के सेट से आए वीडियो को लोगो के तरफ से भरपूर प्यार मिलता दिखाई दे रहा है। फैन्स Karisma Kapoor और बादशाह के इस वीडियो को खूब प्यार देते दिखाई दे रहे है। बात अगर सामने आए वीडियो की करे तो वीडियो में करिश्मा कपूर और Badshah एक साथ फिल्म हम साथ साथ है के गाने पर डांस करते नज़र आ रहे है। इतना ही नही आगे बादशाह और करिश्मा कपूर फिल्म हम साथ साथ है के एक डायलॉग पर एक साथ परफॉर्म भी करते नज़र आ रहै है। Indian Idol के सेट से सामने आए इस वीडियो को फैन्स के तरफ से खूब प्यार मिलता दिखाई दे रहा है।

Watch This Video

सुरों का जलवा बिखेरते दिखे कंटेस्टेंट

अब इंडियन आइडल के सेट से सामने आए इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स ने भी अपना रिएक्शन दे दिया है। फैन्स दोनो के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे है। साथ ही Karisma Kapoor की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे है। बात अगर शो की करे तो इंडियन आइडल एक सिंगिंग शो है। शो को Badshah, विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल जज कर रही है। शो Indian Idol को कलर्स टीवी पर टेलिकास्ट किया जाता है। वही बात अगर शो के होस्ट की करे तो आदित्य नारायण शो को होस्ट कर रहे है.

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories