Tuesday, May 20, 2025
HomeमनोरंजनJailer 2: ब्लास्ट! पहले से ज्यादा खतरनाक दिखे Rajinikanth, 4 मिनट के...

Jailer 2: ब्लास्ट! पहले से ज्यादा खतरनाक दिखे Rajinikanth, 4 मिनट के इस अनाउंसमेंट टीजर ने उड़ाया गर्दा

Date:

Related stories

Vettaiyan Movie Review: Amitabh Bachchan vs Rajinikanth का डबल धमाल, फिल्म देखने के बाद क्या कह रहे नेटिजन्स

Vettaiyan Movie Review:  रजनीकांत (Rajinikanth) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)...

Jailer 2: 2023 में एक्शन कॉमेडी फिल्म जेलर रिलीज हुई थी और इसमें रजनीकांत की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म को देखने के बाद फैंस कायल हो गए थे और 200 करोड़ की बजट की में बनी जेलर के दूसरे पार्ट का लोग इंतजार करने लगे थे। ऐसे में अब 4 मिनट के Jailer 2 अनाउंसमेंट टीजर को जारी किया गया है जो सोशल मीडिया पर फिलहाल हलचल मचा रही है। जेलर 2 अनाउंसमेंट टीजर में Rajinikanth का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला है और यह आपके दिल को बाग बाग कर देने के लिए काफी है।

Jailer 2 Announcement Teaser में Rajinikanth का दिखा फुल ऑन ब्लास्ट अंदाज

Credit- Sun Tv

जेलर 2 अनाउंसमेंट टीजर मकर संक्रांति पर रजनीकांतके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है क्योंकि यहां साउथ सुपरस्टार छा गए हैं। हर एक सीन में आप उनके अंदाज को देखते रह जाएंगे क्योंकि वह गर्दा उड़ाने में कामयाब हुए हैं। शर्ट पर खून के निशान और आंखों में एवरग्रीन गॉगल्स में इंटेंस लुक में एक अलग ट्विस्ट दे रहा है। यह Jailer 2 Announcement Teaser को फुल ऑन ब्लास्ट बनाने के लिए काफी है।

Jailer 2 में Rajinikanth आग की लपटों के बीच आए नजर

आग की लपटों के बीच रजनीकांत की झलक देख शायद आप हैरान रह जाए और यही वजह है कि फैंस इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। जेलर 2 अनाउंसमेंट टीजर में निर्देशक नेल्सन की तारीफ करनी बनती है क्योंकि जिस तरह से Rajinikanth की झलक दिखाई गई है वह फुल ऑन स्वैग से कम नहीं है। बदमाशों की बोलती बंद करते और अपने धाकड़ अंदाज से कत्लेआम करते रजनीकांत की एंट्री होती है।

Jailer 2 Announcement Teaser को देख Rajinikanth फैंस रह गए शॉक्ड

जेलर 2 अनाउंसेमेंट टीजर को देख फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं क्योंकि खतरनाक अंदाज से रजनीकांत तबाही मचा रहे हैं। इस वीडियो से आपकी नजरे नहीं हटेगी क्योंकि रजनीकांत फुल ऑन धमाल मचा रहे हैं। Jailer 2 Announcement Teaser के लिए लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और ऐसे में मकर संक्रांति के मौके पर यह इंतजार खत्म हो गया। Tiger Muthuvel Pandian के किरदार में इस बार Rajinikanth क्या धमाका करते हैं इस पर नजरें रहेगी।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories