Jallianwala Bagh: 13 अप्रैल 1919 वह दिन जो भारतीय कभी नहीं भूल सकते जहां लगभग निर्दोष 1650 भारतीयों को मौत के घाट उतार दिया गया था। जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी आज भी हर भारतीय के दिल को झकझोर देने के लिए काफी है। इस दिन को 100 साल से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन आज भी उस मंजर की कल्पना कर लोगों का गुस्सा फूड पड़ता है। इस दौरान नायक के तौर पर नजर आए C. Shankaran Nair जिन्होंने कोर्ट में यह साबित किया कि लड़ाई सिर्फ हथियार से नहीं बल्कि कानून के साथ भी लड़ी जा सकती है। ऐसे में आज Jallianwala Bagh हत्याकांड की वर्षगांठ पर आइए जानते हैं आखिर कौन है सी. शंकरन नायर जिनकी करण जौहर और Akshay Kumar की केसरी चैप्टर 2 को लेकर बात हो रही है।
Kesari Chapter 2 में अक्षय कुमार दिखाएंगे जलियांवाला बाग के C. Shankaran Nair की कहानी
अगर बात करें कि आखिर कौन थे यह महान शख्स सी. शंकरन नायर जो Jallianwala Bagh में फिलहाल नायक के तौर पर नजर आए हैं। Akshay Kumarऔर करण जौहर की केसरी चैप्टर 2 की जब से पहली झलक दिखाई गई है तब से लोग इस महान शख्सियत के बारे में हर एक चीज सर्च कर रहे हैं। दरअसल C. Shankaran Nair 1650 निर्दोष भारतीयों की मौत की लड़ाई लड़ने के लिए अंग्रेजी सरकार के खिलाफ उत्तर आए थे। उन्होंने आरोपी जनरल डायर के खिलाफ कोर्ट में लड़ने की हिम्मत दिखाई थी। अब Kesari Chapter 2 में अक्षय कुमार इस भूमिका को निभाने वाले हैं।
जालियांवाला बाग को लेकर अंग्रेजी हुकूमत की बोलती बंद कर चुके थे सी. शंकरन नायर
C. Shankaran Nair की याद कर हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने एक पोस्ट में कहा था कि सी. शंकरन नायर वह थे जिन्होंने हथियार से नहीं बल्कि कानून और अपने अंदर के जुनून के साथ अंग्रेजी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी। मुख्य आरोपी जनरल डायर के खिलाफ कोर्ट में उतरे और इस बर्बरता के लिए सजा दिलाने की जिम्मेदारी भी उठाई। उन्होंने कोर्ट में अंग्रेजी हुकूमत से ऐसे सवाल किए जो जनरल डायर को चुप कर देने के लिए काफी थे।
Kesari Chapter 2 में गुमनामा सितारे सी. शंकरन नायर के तौर पर छा रहे Akshay Kumar
करण सिंह त्यागी के निर्देशन में 18 अप्रैल 2025 को अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 रिलीज होने वाली है जिसके लिए लोगों के बीच एक अलग एक्साइटमेंट देखा जा रहा है। निश्चित तौर पर Jallianwala Bagh हत्याकांड में C. Shankaran Nair एक नायक के तौर पर दिखे थे लेकिन फिलहाल वह गुमनाम सितारा बनकर बन चुके हैं जिनकी कहानी दुनिया के सामने बहुत जल्द आ सकती है। Kesari Chapter 2 में Akshay Kumar के अलावा मुख्य किरदार में अनन्या पांडे और आर माधवन भी दिखाई देने वाले हैं।
केसरी चैप्टर 2 में जलियांवाला बाग की कहानी को पर्दे पर नाकाब करेंगे अक्षय कुमार
Akshay Kumar की जबरदस्त एक्टिंग और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी Kesari Chapter 2 में सी. शंकरन नायर को मुख्य नायक के तौर पर दिखाया गया है जिन्होंने कोर्ट में नरसंहार के लिए जनरल डायर को सीधे आरोपी बताया। वह भी वैसे समय में जब देश में अंग्रेजी सरकार की हुकूमत चल रही थी लेकिन बेखौफ होकर उन्होंने इस लड़ाई को अंत तक लड़ा। वहीं इस दौरान उनका सामना अंग्रेजी सरकार के सपोर्ट में खड़े आर माधवन से होती है।