Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर और Ishaan Khatter की फिल्म होमबाउंड को कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। स्पेशल कैटिगरी में उन्हें नॉमिनेट किया गया तो यह निश्चित तौर पर स्टार कास्ट के लिए किसी खुशी से कम नहीं है। इस दौरान Janhvi Kapoor ने एक स्पेशल पोस्ट के जरिए लोगों को धन्यवाद देती हुई नजर आई और अपनी बहन की सक्सेस को Arjun Kapoor भी एंजॉय करते हुए दिखे। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वह भी अपनी दिल की बात करते हुए दिखे। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर और क्यों होमबाउंड फिल्म को लेकर जाह्नवी कपूर चर्चा में आ गई।
इस कैटगरी में चुनी गई होमबाउंड तो एक्साइटेड हुई जाह्नवी कपूर
कान्स फिल्म फेस्टिवल में होमबाउंड को अनसर्टेन रिगार्ड सेक्शन के लिए चुना गया है। ऐसे में Janhvi Kapoor ने एक स्पेशल पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “वह क्षण जब भारतीय सिनेमा दुनिया भर में छा जाएगा। हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि होमबाउंड को फेस्टिवल डी कान्स के 78वें संस्करण में अनसर्टेन रिगार्ड श्रेणी में आधिकारिक चयन के लिए चुना गया है। हमारा दिल भर आया है और हम आपको यह यात्रा बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।”
अर्जुन कपूर ने भी Janhvi Kapoor की जीत पर मनाया जश्न

मसान फेम नीरज घेवान के निर्देशन में बनी होमबाउंड में जाह्नवी कपूर ईशान खट्टर मुख्य किरदार के तौर पर है। वहीं फिल्म के को प्रोड्यूसर करण जौहर हैं। कान फिल्म फेस्टिवल में होमबाउंड को देखना निश्चित तौर पर एक्साइटिंग होने वाला है। वहीं अपनी बेताबी Arjun Kapoor भी जाहिर करते हुए दिखे और उन्होंने Janhvi Kapoor के पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “कंग्रॅजुलेशन टीम को इस फैंटास्टिक अचीवमेंट के लिए।” इस जीत पर वह भी अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए नजर आए।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में होमबाउंड को जगह मिलने पर सोशल मीडिया पर फैंस भी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि यह निश्चित तौर पर जाह्नवी कपूर और Ishaan Khatter के लिए बहुत बड़ी बात है।