सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनSridevi के जन्मदिन पर क्यों हो रही Janhvi Kapoor की मां से...

Sridevi के जन्मदिन पर क्यों हो रही Janhvi Kapoor की मां से तुलना, Param Sundari Trailer के 14 सेकेंड ने काटा बवाल

Date:

Related stories

Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ परम सुंदरी में नजर आने वाली है। बीते दिन इसका ट्रेलर जारी किया गया था। Param Sundari Trailer में सिद्धार्थ मल्होत्रा और Janhvi Kapoor की एक्टिंग के साथ साथ उनके बीच की केमिस्ट्री को लोगों से खूब प्यार मिल रहा है लेकिन एक्ट्रेस सिर्फ 14 सेकंड में बवाल करती हुई नजर आ रही है। यहां तक कि लोग उनकी तुलना श्रीदेवी से भी करने लगे। Sridevi Birthday के मौके पर आइए जानते हैं आखिर क्यों उनकी तुलना मां से हो रही है और वह चर्चा में आ गई है।

Param Sundari Trailer में गर्दा उड़ाती दिखी Janhvi Kapoor

दरअसल परम सुंदरी ट्रेलर से जाह्नवी कपूर की एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जो अंत में दिखाया जाता है। इस क्लिप में जाह्नवी साउथ स्टार्स के बारे में बात करते हुए नजर आती है और इस दौरान वह काफी गुस्से में नजर आती है। वह नॉर्थ इंडियन शख्स को साउथ सेलिब्रिटीज के बारे में बताते हुए दिखती है। वह कहती है केरल मलयालम मोहनलाल, तमिलनाडु तमिल रजनीकांत, आंध्र तेलुगू अल्लू अर्जुन, कर्नाटक कन्नड़ यश। तुम्हारे लिए हर साउथ इंडियन मद्रास। अनपढ़ घमंडी अज्ञानी ट्रेटर्स। इस दौरान Janhvi Kapoor के एक्सप्रेशन से लेकर उनकी एक्टिंग तक ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।

जाह्नवी कपूर को देख यूजर ने किया Sridevi का जिक्र

श्रीदेवी के बर्थडे के मौके पर इसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है और इसे फेवरेट सीन बताया जा रहा है। x चैनल से शेयर किए गए इस क्लिप पर लिखा गया, “ट्रेलर का मेरा पसंदीदा सीन Janhvi Kapoor ने अपने एटीट्यूड और एक्सप्रेशन से साउथ सुपर स्टार को इंट्रोड्युस किया।” वहीं इस वीडियो को देखने के बाद एक ने कहा दीपिका पादुकोण से बेहतर है तो एक नाम लिखा आजकल मां Sridevi की आत्मा घुस चुकी है। कुछ लोग इसे लेकर चटकारे भी लेते हुए नजर आए हैं।

बता दे कि Param Sundari तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी है जो 29 अगस्त को दस्तक देगी।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories