शनिवार, अक्टूबर 18, 2025
होममनोरंजनAmitabh Bachchan की खराब फिल्मों में एक्टिंग को लेकर मुखर हुए Javed...

Amitabh Bachchan की खराब फिल्मों में एक्टिंग को लेकर मुखर हुए Javed Akhtar ने की ये टिप्पणी, जानिए यूजर्स ने क्या दिया जवाब

Date:

Related stories

Javed Akhtar: जावेद अख्तर वह नाम जो अक्सर किसी न किसी विवादों की वजह से चर्चा में रहते हैं और अपने बेबाक बयान को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोर लेते हैं। इस सब के बीच उन्होंने Amitabh Bachchan की एक्टिंग को लेकर जो कहा उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं उनके इस बयान को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। Javed Akhtar ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को लेकर जो कहा वह निश्चित तौर पर लोगों के बीच आज भी उनके लिए प्यार दिखाने के लिए काफी है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

बेकार लिखी फिल्मों को लेकर जावेद अख्तर ने Amitabh Bachchan के लिए क्या कहा

दरअसल Javed Akhtar अमिताभ बच्चन की शुरुआती एक्टिंग को लेकर बात करते हुए नजर आए और इस दौरान उन्होंने कहा, “बेकार लिखी हुई फिल्म और खराब फिल्मों में भी Amitabh Bachchan की परफॉर्मेंस अलग ही नजर आती थी। वह अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते थे और उनकी एक्टिंग में कुछ अलग बात होती थी। जो लोग उन्हें करीब से देखते थे उन्हें पूरा भरोसा था कि वह एक बड़े सितारे बनने की राह पर थे। बस उन्हें सही मौके का इंतजार था।”

अमिताभ बच्चन को लेकर Javed Akhtar के इस बयान पर लोगों ने किया रिएक्ट

जावेद अख्तर ने इस दौरान सिर्फ यह कहने की कोशिश की कि 11 फिल्में फ्लॉप होने के बावजूद उनके पसंदीदा लोगों को इस बात पर भरोसा था कि वह कुछ कमाल दिखाएंगे। शायद यही वजह है कि आज उन्हें बॉलीवुड के शहंशाह के नाम से जाना जाता है। 82 साल की उम्र होने के बावजूद उनकी एक्टिंग लोगों के दिलों जान में बस जाती है। Javed Akhtar के इस बयान को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। जहां एक यूजर ने कहा सबका अपना अपना दौर है कुछ ही लोग माइलस्टोन बन पाते हैं।

जावेद अख्तर का Amitabh Bachchan को लेकर दिए गए इस बयान की हर तरफ चर्चा हो रही है और जाहिर तौर पर उनके फैंस के लिए काफी खास है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories