सोमवार, दिसम्बर 1, 2025
होममनोरंजनJaya Bachchan और अमिताभ बच्चन की शादी किस एक वजह से हुई...

Jaya Bachchan और अमिताभ बच्चन की शादी किस एक वजह से हुई मुमकिन, 52 साल के रिश्ते पर क्यों एक्ट्रेस बोली- ‘मैं कहीं और होती…’

Date:

Related stories

Jaya Bachchan: बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी की बात करें तो निश्चित तौर पर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन इस लिस्ट में वह नाम है जो सभी के लिए कपल गोल्स साबित करने में कभी भी पीछे नहीं रहते हैं। पब्लिकली उन्हें बहुत कम साथ में देखा जाता है लेकिन इस रिश्ते की वह बुनियाद कौन सी है जिसकी वजह से 52 साल से यह रिश्ता टिका हुआ है। अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन खुश है। हाल ही में इवेंट के दौरान इस बात का खुलासा किया कि आखिर क्यों उन्होंने अमिताभ बच्चन को चुना जबकि वह उनसे काफी अलग है।

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के बीच क्या है सबसे बड़ा अंतर

दरअसल जया बच्चन ने इस दौरान अमिताभ बच्चन में शिष्टाचार का जिक्र करते हुए कहते हैं कि वह मुझे पसंद है क्योंकि उनमें डिसिप्लिन है। मैं भी काफी स्ट्रिक्ट मां हूं और मुझे शिष्टाचार काफी पसंद है। अमिताभ बच्चन का जिक्र करते हुए जया बच्चन ने आगे कहा वह ज्यादा नहीं बोलते हैं और मेरी तरफ बेबाक होकर अपनी राय रखने में दिलचस्पी नहीं लेते हैं। वह अपनी बात अपने आप तक ही रखते हैं लेकिन उन्हें पता है कि वह अपने मन में जो सोच रहे हैं और जो लोगों को कहना चाहते हैं वह सच है।

किस वजह से टिक सकी जया बच्चन के साथ अमिताभ बच्चन की शादी

इतने पर ही जया बच्चन नहीं रुकती है। वह कहती हैं कि “अमिताभ बच्चन को पता है कि सही समय पर सही तरीके से उस बात को कैसे कहना है जो मुझे नहीं पता होता है। हम दोनों में सिर्फ यही फर्क है। उनकी अलग पर्सनालिटी है और शायद इसी वजह से मैंने उनसे शादी की।” एक्ट्रेस कहती है कि क्या आप सोच सकते हैं कि अगर मेरी शादी किसी और से हुई होती तो शायद वह वृंदावन में होता और मैं भी कहीं और होती। ऐसे में जया बच्चन ने अपनी 52 साल की शादी की सफलता का राज लोगों को बता दिया है।

52 साल से Jaya Bachchan का अहम सफर है खास

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 1973 में शादी की और हाल ही में उन्होंने 52 साल पूरे किए। बॉलीवुड इंडस्ट्री के लीजेंडरी एक्टर्स और एक्ट्रेस रह चुके यह कपल पहले कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। सिलसिला, चुपके चुपके, शोले जंजीर और अभिमान जैसी फिल्मों में अपनी जोड़ी को सुपरहिट करते हुए उन्होंने शादी रचाई। फिलहाल श्वेता बच्चन के अलावा अभिषेक बच्चन की प्राऊड पैरंट्स हैं। जया और अमिताभ का इंडस्ट्री में काफी अहम योगदान रहा है जिसे कभी नहीं भूला जा सकता है। एक्ट्रेस को आखिरी बार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories