Tuesday, November 5, 2024
HomeमनोरंजनTum Kya Mile और Samjhawan के बाद Jigra सॉन्ग Tenu Sang Rakhna...

Tum Kya Mile और Samjhawan के बाद Jigra सॉन्ग Tenu Sang Rakhna सुनकर Alia Bhatt और Arijit Singh का फैंस पर खुमार! यहां देखें

Date:

Related stories

Jigra song Tenu Sang Rakhna: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी फिल्म जिगरा (Jigra) को लेकर फिलहाल काफी चर्चा में हैं। जहां तक इस फिल्म की बात करें तो इसके एक और गाने को जारी किया गया है ‘तेनु संग रखना’ जिसे फैंस से प्यार मिल रहा है। कहने में दो राय नहीं है कि आलिया भट्ट अपनी फिल्म के गाने से चर्चा में आ गई है। यह इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें आवाज दी है अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने। यह पहली दफा नहीं है जब आलिया की फिल्म में अरिजीत के गाने का जादू चला हो इससे पहले भी ‘तुम क्या मिले’ (Tum Kya Mile) और ‘समझावां’ (Samjhawan) जैसे गाने को अरिजीत आवाज दे चुके हैं।

क्या है Alia Bhatt Jigra Song Tenu Sang Rakhna में खास

जहां तक जिगरा सॉन्ग ‘तेनु संग रखना’ की बात करें तो इसमें आलिया भट्ट और वेदांग यानी भाई बहन के जोड़ी के बीच प्यार एक बार फिर दिखाई देती है। इमोशनल सॉन्ग भाई और बहन के लिए प्यार दिखाने के लिए काफी है। 3 मिनट 2 सेकंड के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और निश्चित तौर पर आलिया की फिल्म में अरिजीत सिंह के आवाज का जादू चल गया है।

Alia Bhatt Jigra Song Tenu Sang Rakhna से पहले भी साथ दिखे Arijit Singh

जिगरा सॉन्ग ‘तेनु संग रखना’ को लेकर आलिया और अरिजीत सिंह फैंस के बीच चर्चा में आ गए हैं। निश्चित तौर पर दोनों की जोड़ी का कमाल देखने को मिला। गाने की बात करें तो इसमें अरिजीत सिंह के साथ अनुमिता नदेसन (Anumina Nadesan) और अचिंत ठक्कर (Achint Thakkar) ने अपनी आवाज दी है तो वहीं म्यूजिक सुपरवाइजर पार्थ पांडे है। लिरिक्स वरुण ग्रोवर का है। अरिजीत और आलिया तेनू समझावां (हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया), तुम क्या मिले (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी), इश्क वाला लव और कलंक जैसे गाने में साथ काम कर चुके हैं।

कब रिलीज हो रही Alia Bhatt Jigra

वहीं दूसरी तरफ आलिया की ‘जिगरा’ (Alia Bhatt Jigra) फिल्म की बात करें तो यह 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। वसन बाला (Vasan Bala) के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में वेदांग रैना आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories