Tuesday, May 20, 2025
Homeमनोरंजनक्या Justin Bieber और Hailey की एलिमनी और तलाक की खबरें है...

क्या Justin Bieber और Hailey की एलिमनी और तलाक की खबरें है हवा हवाई? लेटेस्ट फोटोज देख अफवाहों की हो सकती है बोलती बंद

Date:

Related stories

Justin Bieber: पॉप सिंगिंग से दुनिया भर में करोड़ों फैंस के दिलों की धड़कनें बन चुके जस्टिन बीबर के चाहने वालों को बीते दिन झटका लगा। जब यह खबर आई कि 7 साल बाद Justin Bieber अपनी पत्नी हैली से तलाक ले रहे हैं। तमाम तरह की खबरें आने लगी जहां एल्यूमिनी से लेकर Justin Bieber Divorce और कस्टडी को लेकर बातें बनाई जा रही है। इस सब के बीच अफवाहों को तगड़ा झटका लग सकता है क्योंकि जस्टिन को Hailey के साथ स्पॉट किया गया। यह निश्चित तौर पर अफवाहों को तूल देने वाले लोगों के लिए जवाब हो सकता है क्योंकि अब तक आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।

जस्टिन बीबर और Hailey के खिलाफ अफवाहों के बीच ये फोटोज वायरल

एक तरफ तलाक की अफवाहें चल रही है तो दूसरी तरफ कपल को न्यूयॉर्क में 4 फरवरी को स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। जहां Justin Bieber बैगी ट्रेंच कोट और ब्लैक पेंट को स्टाइल करते हुए दिखे तो वहीं हैली ब्लैक मैटेलिक जैकेट को हील्स के साथ स्टाइल करती दिखी। इस दौरान दोनों गॉगल्स से अपने लुक को स्टाइलिश टच देते दिखे। दोनों को द कॉर्नर स्टोर के पास स्पॉट किया गया और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह वैलेंटाइन डे से पहले की आउटिंग प्रतीत हो रहा है।

Hailey Justin Bieber को लेकर अटकलों का बाजार गर्म

गौरतलब है कि बीते दिन जस्टिन बीबर को लेकर तमाम बातें बनाई जा रही थी। कहा जा रहा था कि पॉप सिंगर की पत्नी Hailey 2600 करोड रुपए की एल्यूमिनी की मांग की है और दोनों का तलाक बहुत जल्द हो सकता है। इतना ही नहीं यह भी कहा जाने लगा कि तलाक की वजह Justin Bieber की नशे की आदत है जिससे परेशान होकर अब Hailey ने इस शादी से दूर जाने का फैसला लिया है। इसके अलावा बच्चों की कस्टडी को लेकर भी बातें बनाई जा रही है लेकिन सच्चाई क्या है इस पर फैंस की नजरें बनी रहेगी।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories