Kajol: गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के सम्मान में प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की मौजूदगी में राष्ट्रगान गाते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर यह Video Viral हो रहा है जिसे देखने के बाद यूजर्स कायल हो गए। हर बॉलीवुड फैंस का चेहरा दमक उठा जब उन्होंने इस वीडियो को देखा लेकिन अपनी फिल्म को मिले सम्मान को देख एक स्टार ने भी इस Video पर रिएक्ट किया है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर जो फिलहाल चर्चा में है और कुछ-कुछ होता है एक्ट्रेस काजोल सुर्खियों में आ गई है।
Kuch Kuch Hota Hai एक्ट्रेस Kajol ने लुटाया इस तरह प्यार
दरअसल काजोल ने ANI की तरफ से शेयर किए गए पोस्ट को रिट्वीट करते हुए अपनी दिल की बात करती हुई नजर आई। उन्होंने कहा बॉलीवुड की एकजुट होने की ताकत फिर चमकी। इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल का कुछ-कुछ होता है गाना एक ऐसी भावपूर्ण श्रद्धांजलि है। सचमुच सम्मानित।” दरअसल ANI की तरफ से इस ट्वीट को शेयर कर बताया गया था कि इंडोनेशिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति भवन में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति Prabowo Subianto के सम्मान में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू द्वारा आयोजित भोज में बॉलीवुड सॉन्ग ‘कुछ कुछ होता है’ गाया जहां वरिष्ठ मंत्री भी शामिल थे।
Kuch Kuch Hota Hai एक्ट्रेस Kajol ने जाहिर की फीलिंग्स
गौरतलब है कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति Prabowo Subianto भारत की पहली राजकीय यात्रा पर है और भारत में गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि है। जहां तक ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म की बात करें तो इसमें काजोल के अपोजिट शाहरुख खान नजर आए थे तो वही फिल्म में सलमान खान और रानी मुखर्जी जैसे स्टार्स भी दिखाई दिए थे।
‘कुछ कुछ होता है’ को लोगों से खूब प्यार मिला और यही वजह है कि आज भी इस फिल्म और गाना को लेकर अलग ही खुमार लोगों के बीच देखा जाता है। वहीं इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल से मिले प्यार को देखने के बाद Kajol चुप नहीं रह सकी और वह भी अपनी फिलिंग्स जाहिर करती दिखी।