Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनOscars को लेकर बिगड़े बोल के बीच Kangana Ranaut की Emergency देख...

Oscars को लेकर बिगड़े बोल के बीच Kangana Ranaut की Emergency देख गदगद हुआ विपक्ष! जानिए क्या कहा

Date:

Related stories

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आखिरी बार फिल्म इमरजेंसी में लीड किरदार में दिखी थी। फिल्म में कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी पर फिल्म में कंगना के काम की काफी तारीफ की गई थी। अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ गई है और यहां दर्शकों से इस फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है। ट्रेंड्स की माने तो कंगना की फिल्म Emergency इस वीकेंड नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है। Kangana Ranaut की फिल्म भले की बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हुई हो पर दर्शकों ने इस फिल्म को ओटीटी पर देखकर जो प्रतिक्रिया दी है उससे एक्ट्रेस काफी खुश है।

Oscars में नहीं है इमरजेंसी एक्ट्रेस कंगना रनौत को दिलचस्पी

हाल ही में एक यूजर्स ने X पर लिखा कंगना आपकी फिल्म Emergency बेहद शानदार है। आपका काम भी बेहतरीन है और इस फिल्म को भारत की ओर से ऑस्कर में भेजना चाहिए। कंगना ने इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा कि अमेरिका वाले कभी नहीं चाहेंगे कि इस फिल्म के जरिए उनकी असलियत दुनिया को पता चले कि कैसे उन्होंने विकासशील देशों को आगे बढ़ने नहीं दिया और रोड़े अटकाए। वो अपना फिजूल ऑस्कर अपने पास रखें हमारे पास पहले से नेशनल अवॉर्ड है। उन्हें ऑस्कर में कोई दिलचस्पी नहीं है।

विपक्ष से इमरजेंसी को मिली तारीफ तो गदगद हुई कंगना रनौत

साथ ही फिल्म को लेकर Kangana Ranaut ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी भी शेयर की है। इस स्टोरी में उन्होंने एक नोट शेयर किया है जिसमें फिल्म Emergency में उनके काम की तारीफ की गई है। नोट शेयर कर कंगना ने बताया कि उन्हें लोकसभा में विपक्ष के एक व्यक्ति से ये तारीफ भरा नोट मिला है। कंगना ने लिखा दूसरी तरफ से चुपचाप एक प्रशंसा नोट आया, जिसने उन्हें मुस्कुराने में मजबूर कर दिया। अब ये नोट उन्हें किसने भेजा है ये तो पता नहीं चल पाया है पर एक्ट्रेस को ये जानकार बेहद खुशी हुई है कि भले ही उनकी फिल्म ने पैसे न कमाए हो पर तारीफ बटोरने में वो पीछे नहीं है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories